रानीखेत। ‘रानीखेत 150’’ महोत्सव के पाॅचवें दिन लोगों द्वारा अनेक रोचक गतिविधियों का भरपूर लुफ्त उठाया जिसमें हाॅट बैलून, वर्ड वाचिंग, बाईक राईडिंग, फिल्म मेकिंग, फोटो प्रर्दशनी सहित संगीत कार्यक्रमों की देर रात तक धूूम रही। इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने होटल रानीखेत ग्रान्ड में लगी फोटो प्रर्दशनी का रिबन काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि रानीखेत का टूरिज्म कलैण्डर बनाये जाने के साथ ही बर्डवचिंग का भी कलैण्डर बनाया जाय जिसमें मौसम के समयानुसार वर्डवचिंग की जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि अल्मोड़ा जनपद को पर्यटन व वर्ड वचिंग का हब बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि रानीखेत पर्यटन मानचित्र में अपना विशेष स्थान रखता है यहां पर पर्यटन की अनेक सम्भावनायें है। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा लगी फोटो प्रर्दशनी का अवलोकन किया और फोटोग्राफरों द्वारा किये गये फोटोग्राफी की प्रशंसा की।
रानीखेत महोत्सव में इससे पूर्व उत्तराखण्डी नाइट में कुमाऊॅ के प्रसिद्ध लोक गायक रमेश बाबू गोस्वामी व उनकी टीम ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और उनके गीतों पर खूब थिरके। लोक गायक रमेश बाबू का प्रसिद्ध पहाड़ी गीत ‘‘ गोपूली चायखान बंगला ले र-नौ बीसी न ओढ़ा’’ ने रानीखेत वासियों को थिरकने के लिये मजबूर कर दिया। दर्शकों द्वारा इस गीत की फरमाईश बार-बार की गयी। उनके द्वारा स्व0 गोपाल बाबू गोस्वामी के पुराने पहाड़ी गीत व गढ़वाली गीत भी गाऐ गये जिसको लोगों ने खूब पसंद किया गया। इस दौरान उनके साथ आये कलाकार दीपा नगरकोटी व हरमनदा ने अनेक पहाड़ी गीतों व लोक नृत्य से कार्यक्रम का शमा बांधे रखा।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में बाॅलीवुड नाइट में अस्तित्व द बैण्ड की खूब धूम रही। इस कार्यक्रम के मुख्य आर्कषक गायक रहे सलमान खान नियाजी द्वारा‘‘ रमता जोगी तू रमता जोगी’’,‘‘तेरे जैसा यार कहा’’, ‘‘है अपना दिल तो आवारा-न जाने किस पे आयेगा’’ गीतों ने लोगों को खूब नचाया। उनके द्वारा अनेक हिन्दी फिल्मों के पुराने व नये गीतों को मिश्रण करके गाया गया। नियाजी द्वारा गाये गये गीतों पर उपस्थित अधिकारी भी अपने आप को नाचने से नही रोक पाये। उनकी टीम द्वारा बैण्ड का खूबसूरत प्रर्दशन किया गया। इस कार्यक्रम में बैण्ड की धून में युवाओं को खूब नाचे। इस अवसर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अस्तित्व द बैण्ड की पूरी टीम को स्मृति चिन्ह्् देकर सम्मानित किया और उनके द्वारा दी गयी प्रस्तुति की काफी प्रशंसा की। एडवेंचर फेस्ट के तहत रेजांग्ला मैदान में होट बैलून व मोटर बाईकिंग का 100 से अधिक लोगों द्वारा लुफ्त उठाया गया।
इस रात्रि कार्यक्रम में गोविन्द बल्लभ पंत पर्यावरण संस्थान निदेशक आर0एस0 रावल, संयुक्त मजिस्टेªट रानीखेत नरेन्द्र सिंह भण्डारी, अधिशासी अधिकारी कैण्ट बोर्ड अभिषेक आजाद, उपजिलाधिकारी भिकियासैण अभय प्रताप सिंह, रानीखेत कैण्ट बोर्ड के उपाध्यक्ष मोहन नेगी, अनेक सैन्य अधिकारी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष भगवत सिंह नेगी, शारदोत्सव सांस्कृतिक समिति संयोजक विमल सती, डा0 विपिन शाह, अतुल जोशी, राजेन्द्र जयसवाल, दीपक पंत, कुलदीप कुमार, संजय पंत, कमल कुमार, सोनू सिदद्धकी, अमन शेख, शेर सिंह राणा, दीप जोशी सहित अन्य गणमान्य लोग व भारी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।