गढ़वाल राइफ़ल रेजिमेन्ट में शामिल हुए 159 रिक्रूट
कोटद्वार। कदम कदम बढ़ाए जा ये जिंदगी है कौम की तू देश पर लुटाए जा व देश की आन-बान-शान की हर कीमत पर रक्षा करने की कसम ग्रहण करके गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट के 159 रिक्रूट सेना में शामिल हो गए। नवप्रशिक्षित सैनिकों से परेड के समीक्षा अधिकारी मेजर जरनल एनजे जोर्ज ने मातृभूमि की रक्षा के लिए वक्त पडऩे पर अपने प्राणों तक की आहूति देने का आह्वान किया है। परेड के दौरान सैनिक आश्रितों के परिजन बड़ी संया में मौजूद रहे।
गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर के भवानी दत्त जोशी अशोक चक्र परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। 34 हते की कठिन ट्रेनिंग का पग पार करके 159 जवान थल सेना के अंग बन गए। परेड के समीक्षा अधिकारी मेजर जरनल एनजे जोर्ज को नव प्रशिक्षित जवानों ने शानदार ड्रिल का प्रदर्शन कर सलामी दी। मेजर जरनल एन जे जोर्ज ने कहा कि नवप्रशिक्षित जवानों ने सेना में शामिल होकर अपने जीवन का सर्वोत्तम निर्णय लिया है। एक बेहतर सैनिक के अंदर ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, लगन व बहादुरी जैसे गुणों का होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने रेजीमेंट के आराध्य देव बद्री विशाल व रॉयल रस्सी की याति नव प्रशिक्षित जवानों से सात समंदर पार भी वियात करने का आह्वान किया है। परेड के दौरान नव प्रशिक्षित जवानों के परिजन तालियों से जवानों का हौसला बढ़ा रहे थे।