ब्रेकिंग : गरुड़ में 63.24% मतदान के साथ सम्पन हुए पंचायती चुनाव, डीएम ने दी बधाई
बागेश्वर, गरुड़ । त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2019 के दूसरे चरण के तहत विकास खंड गरुड़ का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जिलाधिकारी रंजना राजगुरु के निर्देशन में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपादित हुआ। विकास खंड गरुड़ की समस्त 123 पोलिंग पार्टियों द्वारा विकास खंड कार्यालय गरुड़ में बनाये गए स्ट्रांग रूम में मत पेटियां जमा करवा दी गई है।
जिलाधिकारी ने विकास खंड गरुड़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपादित करने के लिए नियुक्त सभी कार्मिकों को बधाई दी।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 द्वितीय चरण विकास खण्ड गरुड़ का मतदान निष्पक्ष, र्निविघन, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न किया गया। जिसमें विकास खण्ड गरुड़ में पुरूष मतदाता 28969 एवं महिला मतदाता 28332 कुल 57301 मतदाता है, जिनमें महिला मतदाताओं ने 21176 तथा पुरूष मतदाता 15063 कुल 36239 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें विकासखण्ड गरुड़ का कुल मतदान 63.24 प्रतिशत रहा।