कपकोट पंचायती चुनावों हेतू अंतिम प्रशिक्षण सम्पन
बागेश्वर। तृतीय चरण के त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए विकास खण्ड कपकोट के लिए तैनात किये गये 5 जोनल मजिस्ट्रेट, 22 सैक्टर मजिस्ट्रेट तथा 140 पोलिंग पार्टियों के कुल 735 कार्मिकों को जिसमें पीठासीन अधिकारियों एवं समस्त मतदान अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) एस.एस.एस.पांगती की उपस्थिति में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर में द्वितीय चरण का अंतिम प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में उपस्थित जोनल/सैक्टर मजिस्ट्रेट व पीठासीन अधिकारियों तथा समस्त मतदान अधिकारियों को संबोधित करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) एस.एस.एस.पांगती ने कहा कि जिस प्रकार से प्रथम चरण विकासखण्ड बागेश्वर एवं द्वितीय चरण विकास खण्ड गरूड़ का त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया गया है इसी प्रकार तृतीय चरण में विकास खण्ड कपकोट के मतदान को भी निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पादित कराना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है, तथा निर्वाचन को त्रुटि रहित संपन्न कराने के लिए उन्हें जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसको गंभीरता पूर्वक ग्रहण करें ताकि निर्वाचन के समय किसी प्रकार की कोर्इ समस्या एवं दिक्कत उत्पन्न न होने पाय। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव अत्यन्त ही संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण है जिसमें तैनात किये गये सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जो भी दिशा निर्देश एवं गार्इड लार्इन उपलब्ध करायी गयी है उसी के अनुसार निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पादित की जायेगी इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये है कि मतदान केन्द्र के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रत्याशी का चुनाव प्रचार न हो तथा मतदान केन्द्र के अन्दर किसी भी प्रत्याशी एवं अभिकर्ता मतदाता द्वारा मोबार्इल फोन का प्रयोग किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों को यह भी निर्देश दिये है कि सभी लोग आपसी समन्वय व एक टीम भावना के साथ निर्वाचन कार्य को सम्पादित करायेंगे। उन्होंने कहा कि विकास खण्ड कपकोट में कुल 140 मतदान स्थल है जिसमें कर्इ बूथ काफी दूरस्थ क्षेत्रों में है जिसके लिए 18 पोलिंग पार्टियों को दिनांक 14 अक्टूबर 2019 को विकास खण्ड मुख्यालय कपकोट से रवाना किया जायेगा, शेष 122 पोलिंग पार्टियों को दिनांक 15 अक्टूबर 2019 को विकास खण्ड मुख्यालय कपकोट से रवाना किया जायेगा।
उन्होंने उपस्थित अधिकारी एवं कार्मिकों को यह भी निर्देश दिये है कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि प्रस्थान करने से पूर्व उन्हें उपलब्ध करायी गयी निर्वाचन सामग्री का अच्छी तरह से मिलान कर लें एवं निर्वाचक नामावली तथा जिस पोलिंग बूथ पर उनकी तैनाती की गयी है उसी पोलिंग बूथ की निर्वाचक सूची उन्हें उपलब्ध करायी गयी है एवं निर्वाचन लड रहे उम्मीदवारों की लिस्ट का भी मिलान कर लें। इसमें किसी प्रकार की कोर्इ लापरवाही नही होनी चाहिए। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि मतदान अधिकारी प्रथम मतदाता सूची से मतदाता की पहचान कर उसकी घोषणा करेगा एवं अमिट स्याही लगाने का प्रभारी होगाा। मतदान अधिकारी द्वितीय ग्राम प्रधान एवं सदस्य ग्राम पंचायत के मतपत्र का प्रभारी होगा। मतदान अधिकारी तृतीय सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत के मतपत्रों का प्रभारी होगा। तथा मतदान अधिकारी चतुर्थ दोनों मतपेटियों का प्रभारी होगा और वह यह सुनिश्चित करेगा की मतपेटी एक में ग्राम प्रधान एवं सदस्य ग्राम पंचायत के मतपत्र एवं मतपेटी दो में सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के मतपत्र डाले जायेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि निर्वाचन प्रक्रिया संपादित करने के दौरान कोर्इ भी अधिकारी एवं कर्मचारी किसी भी प्रत्याशी एवं राजनैतिक पार्टी का आतिथ्य सत्कार ग्रहण नहीं करेंगे यदि किसी के द्वारा ऐसा किया गया तो उसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी।
प्रशिक्षण में रिटर्निंग अधिकारी जिला पंचायत के.एन.तिवारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी एवं दायित्व दिये गये है उनका निर्वहन निष्ठा एवं र्इमानदारी से करें। निर्वाचन के दौरान कोर्इ भी अधिकारी किसी प्रकार की कोर्इ जल्दबाजी न करें तथा सभी अधिकारी/कर्मचारी आपसी समन्वय से कार्य करें तथा निर्वाचन सामग्री को प्राप्त करते समय पूरी सावधानी बरतें कि उन्हें उपलब्ध करार्इ जाने वाले सभी सामग्री उन्हें प्राप्त हो गयी है। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों से कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि उन्हें उपलब्ध कराये गये मतपत्रों के पीछे अपने हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से करें ताकि मत पत्र अवैध न होने पाय। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों से कहा कि पीठासीन की डायरी को ठीक प्रकार से भरें तथा उन्हें उपलब्ध कराये गये मत पत्रों को भी ठीक प्रकार से भरने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन सामग्री जमा करते समय कोर्इ भी अधिकारी एवं कर्मचारी जल्दबाजी ने करें एवं सभी कार्यवाही पूर्ण करने के उपरांत ही निर्वाचन सामग्री को जमा करायें।
नोडल अधिकारी प्रशिक्षण डॉ0 उदय शंकर, सहायक नोडल अधिकारी दीप जोशी व राजीव जोशी ने स्लार्इड शो के माध्यम से उपस्थित पीठासीन अधिकारी, समस्त मतदान अधिकारियों को उनके दायित्व, कर्तव्यों एवं निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किये जाने वाले विभिन्न कार्यो के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण में मतदान कार्मिकों के कार्य एवं दायित्वों, मतपत्रों को जारी करने की तैयारियों एवं सावधानियों व मतदान की गोपनियता, मतपेटी को खोलना एवं सील बंद करना, मतदान अभिकर्ता के कार्य एवं दायित्व, टेंडर वोट, चैलेंजिंग वोट, मतदान शुरू करने व समाप्ति की घोषणा, मतपत्र लेखा तैयार करने के बारे में विस्तार से सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर जोनल मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट, सभी पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ आदि उपस्थित रहे।