गरुड़ में अब गोलू मार्केट के टिन शेड परिसर में बिकेंगे पटाखें: एसडीएम गरुड़
बागेश्वर गरुड़ । परगना मजिस्ट्रेट, गरूड़ ने अवगत कराया है कि दिनांक 14.10.2019 को बैठक आहूत कर दीपावली पर्व 2019 के अवसर पर हल्की आतिशबाजी के विक्रय हेतु उप मण्डल गरूड़ के अन्तर्गत सुरक्षित स्थलों का चयन कर अनुज्ञापन निर्गत करने का निर्णय लिया गया था। उक्त बैठक में गरूड़ बाजार हेतु रामलीला मैदान गरूड़ को आतिशबाजी की बिक्री हेतु सुरक्षित स्थल के रूप में चयन किया गया था किन्तु उक्त चयनित स्थल के संबंध में सचिव, आदर्श रामलीला कमेटी गरूड़ की ओर से प्रस्तुत लिखित आपत्ति दिनांक 22.10.2019 में रामलीला मैदान गरूड़ के चारों ओर आवासीय परिसर होने का उल्लेख करते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत अन्य स्थल चयनित किये जाने के निवेदन के क्रम में दिनांक 23.10.2019 को पुन: उनकी अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी। बैठक में आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा प्रस्तुत आपत्ति एवं पुलिस अभिसूचना एवं सुरक्षा मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून के पत्र दिनांक 22.10.2019 से जारी निर्देशों का संज्ञान लेकर उपस्थित अधिकारियों एवं व्यापार संघ के अध्यक्ष से प्रकरण पर चर्चा की गयी। व्यापार संघ अध्यक्ष द्वारा गरूड़ बाजार के निकट गोलू मार्केट में निर्मित/स्थित टीन सैड परिसर, जो वर्तमान में आजीविका स्वायत्त संगठन के नियंत्राधीन है, को सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त बताया गया, जिस पर पुलिस एवं राजस्व विभाग की ओर से भी सहमति व्यक्त की गयी। सर्वसम्मति के आधार पर रामलीला मैदान के स्थान पर गरूड़ बाजार के निकट गोलू मार्केट में निर्मित टीन सैड परिसर को हल्की आतिशबाजी की बिक्री हेतु चयनित किया गया तथा अध्यक्ष व्यापार संघ से अपेक्षा की गयी कि इस निर्णय के संबंध में समस्त व्यापारीगणों को अपने स्तर से सूचित करने का कष्ट करेंगे ताकि तद्नुसार लार्इसेन्स प्राप्त कर निर्धारित स्थल पर आतिशबाजी की बिक्री सुनिश्चित हो सके। इसके अतिरिक्त थानाध्यक्ष बैजनाथ एवं प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गरूड़ तथा नायब तहसीलदार, गरूड़ को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने स्तर से नियमानुसार प्रभावी अनुश्रवण एवं यथोचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे ताकि दीपावली पर्व 2019 के अवसर पर क्षेत्रान्तर्गत किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके तथा शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।