November 22, 2024

पंचायत चुनाव के बाद अब ब्लॉक प्रमुख चुनावों पर कसरत शुरू, डीएम ने नामित किये अनेक अधिकारी

बागेश्वर। जिला  निर्वाचन अधिकारी (पं0) रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलैक्ट्रैट सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 को सफलतापूर्वक संपादित कराने के उपरान्त जनपद बागेश्वर के क्षेत्र पंचायत के प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख एवं कनिष्ठ उप प्रमुख एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से संपादित कराने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कहा कि मा0 उच्च न्यायालय उत्तराखंड नैनीताल एवं राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष तथा क्षेत्र पंचायत प्रमुख/उप प्रमुख के पदो के निर्वाचन की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों एवं क्षेत्र पंचायत के सदस्यों को उनकी मांग पर उनकी सुरक्षा हेतु आवश्यक सुरक्षा बल उपलब्ध कराने तथा निर्वाचन के संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों पर तत्वरित कार्यवाही हेतु जनपद, विकास खण्ड/तहसील स्तर पर शिकायत प्रकोष्ठ का गठन किया गया जिसमें जनपद स्तर पर एस.एस.एस.पांगती मुख्य विकास अधिकारी तथा राहुल कुमार गोयल अपर जिलाधिकारी एवं महेश जोशी पुलिस क्षेत्राधिकारी बागेश्वर एवं तहसील बागेश्वर के लिए राकेश चन्द्र तिवारी, उप जिलाधिकारी बागेश्वर, आलोक भण्डारी, खण्ड विकास अधिकारी बागेश्वर, निरी0 तिलक राम वर्मा, थानाध्यक्ष कोतवाली बागेश्वर, तहसील कपकोट के लिए प्रमोद कुमार, उप जिलाधिकारी कपकोट, गंगा गिरी गोस्वामी खण्ड विकास अधिकारी, कपकोट, उ0नि0 खुशवन्त सिंह, थानाध्यक्ष थाना कपकोट, तहसील गरूड़ के लिए जयवर्धन शर्मा, उप जिलाधिकारी गरूड़, विपिन चन्द्र पन्त, खण्ड विकास अधिकारी गरूड़, उ0नि0 कैलाश सिंह बिष्ट, थानाध्यक्ष, थाना बैजनाथ, गरूड़, तथा तहसील काण्डा के लिए योगेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी काण्डा, उ0नि0 गोविन्द बल्लभ भट्ट, थानाध्यक्ष, थाना काण्डा को नामित किया गया।बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार जनपद बागेश्वर के क्षेत्र पंचायत के प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख एवं कनिष्ठ उप प्रमुख एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से संपादित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी जिम्मेदारी दी गयी है। जिसमें अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल को जनपद स्तर पर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है, अधीक्षण अभियन्ता लो0नि0वि0 पी0एस0बृजवाल को क्षेत्र पंचायत बागेश्वर के लिए जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है, अधिशासी अभियन्ता जन निगम बागेश्वर सी0पी0एस0गंगवार को क्षेत्र पंचायत कपकोट के लिए जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है तथा परियोजना निदेशक डीआरडीए अमर सिंह गुंज्याल को क्षेत्र पंचायत गरूड़ हेतु जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। इसी प्रकार जनपद स्तर पर विनोद सिंह वल्दिया जिला क्रीडा अधिकारी को नोडल अधिकारी, तथा मनोज सिंह मियान जिला मत्स्य प्रभारी को सहायक नोडल नामित किया गया है इसी प्रकार क्षेत्र पंचायत बागेश्वर के लिए ए.के.जोन अधिशासी अभियन्ता सिंचार्इ खण्ड बागेश्वर को नोडल अधिकारी, सुनील सिंह दताल को सहायक नोडल अधिकारी, क्षेत्र पंचायत कपकोट के लिए बी.बी. पाण्डेय अधिशासी अभियन्ता सिंचार्इ खण्ड कपकोट को नोडल, कृष्ण सिंह लस्पाल सहायक अभिन्ता पी.एम.जी.एस.वार्इ कपकोट को सहायक नोडल अधिकारी तथा क्षेत्र पंचायत गरूड़ के लिए शंकर सिंह बोरा जिला सेवायोजन अधिकारी बागेश्वर को नोडल अधिकारी, एच.सी.सती अधि0अभि0 सिंचार्इ खण्ड गरूड़ को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जनपद बागेश्वर के क्षेत्र पंचायत के प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख एवं कनिष्ठ उप प्रमुख एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से संपादित कराने के लिए जिलाधिकारी ने जिला पंचायत बागेश्वर के समस्त प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के लिए के.एन.तिवारी जिला विकास अधिकारी एवं वीपी मौर्या मुख्य कृषि अधिकारी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा क्षेत्र पंचायत बागेश्वर के लिए उप जिलाधिकारी बागेश्वर के.एन.तिवारी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, क्षेत्र पंचायत कपकोट के लिए उप जिलाधिकारी कपकोट को सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा क्षेत्र पंचायत गरूड़ के लिए जयवर्धन शर्मा उप जिलाधिकारी गरूड़ को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नामित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामित किये गये अधिकारियों को निर्देश दिये है कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड से समय सारणी निर्गत होते ही सौपे गये दायित्वो का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, कपकोट प्रमोद कुमार, गरूड़ जयवर्धन शर्मा, काण्डा योगेन्द्र सिंह तथा अपर परियोजना निदेशक डीआरडीए शिल्पी पन्त, खण्ड विकास अधिकारी कपकोट गंगा गिरी गोस्वामी, गरूड़ विपिन चन्द्र पन्त, बागेश्वर आलोक भण्डारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

You may have missed