November 22, 2024

गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग पर क्रमिक अनशन जारी 

 

बागेश्वर। कपकोट ब्लॉक के उत्तरदुग के भूलगांव तोक में गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग को लेकर क्रमिक अनशन जारी है। यहां हुई सभा में नव निर्वाचित जिपं सदस्य पूरन सिंह गडिय़ा ने चेतावनी दी है यदि दो दिन के भीतर ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं हुई तो वे भी क्रमिक अनशन पर बैठेंगे। जब तक क्षेत्र के लोगों को गुलदार के आतंक से निजात नहीं मिल जाती वे चुप नहीं बैठेंगे।

बुधवार को भूलगांव स्थित आंदोलन स्थल पर आसपास के गांवों के ग्रामीण भी पहुंचे। यहां दिनेश और उत्तम सिंह राठौर अनशन पर बैठे। वक्ताओं ने कहा क्षेत्र में गुलदार का आतंक चल रहा है। लोग दहशत के कारण अपने खेतों में काम करने तक नहीं जा पा रहे हैं। पशुपालक अपने जानवरों को चुगाने के लिए जंगल में भी नहीं जा रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी ग्रामीणों की मांगों की अनदेखी की जा रही है। क्षेत्र में गुलदार की आवक बनी हुई है। आंदोलन स्थल पर पहुंचकर नव निर्वाचित जिपं सदस्य गडिय़ा ने अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा वे गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। वन विभाग और प्रशासन को उनकी बातों को मानना होगा। यदि मांग पूरी नहीं हुई तो वह क्षेत्र के लोगों के साथ क्रमिक अनशन पर बैठेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विशन सिंह राठौर ने की। यहां जीवन राठौर, मोहन सिंह, चंद्र सिंह चौहान, दिनेश गडिय़ा आदि रहे।

You may have missed