November 22, 2024

जिलाधिकारी ने दिलाई एकता की शपथ

 

बागेश्वर।  सरदार बल्लभभार्इ पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय में रंजना राजगुरू ने एकता दिवस पर सभी अधिकारी व कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखण्ड़ता और सुरक्षा बनाये रखने के लिये स्वंय को देश के प्रति समर्पित करने व देशवासियों के बीच एकता तथा परस्पर भार्इचारे को फैलाने का प्रयत्न करने और अपने देश की एकता को बनाये रखने की शपथ दिलायी। उन्होंने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अपना योगदान करने के संकल्प भी दोहराया।
इससे पूर्व सरदार बल्लभभार्इ पटेल जी के जन्म दिवस के अवसर पर आज राष्ट्रीय दिवस के रूप में रन फॉर यूनिटी का आयोजन नुमार्इशखेत मैदान से प्रारम्भ की गयी जो सरयु पुल से होते हुए गोमती पुल, तहसील रोड, अग्निकुण्ड, विकास भवन होते हुए नुमार्इशखेत मैदान में समाप्त हुर्इ। जिसमें जनपद के सभी अधिकारियों कर्मचारियों एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व जनपद के अन्य गणमान्य नागरिकों व आम जनता के द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें लॅकी ड्रा के आधार पर 20 प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किये गये। जिसमें हर्ष वर्धन, अंशुल कुमार भारती, कु0 जोहा सिद्धकी, चेतन नगरकोटी, कु0 रितिका, नन्दाबल्लभ, उमेश जोशी, अनिमेष कृष्ण, संजय कुमार, जगदीश जोशी, मो0 अहमद, रमेश चन्द्र जोशी, कु0 भावना कालाकोटी, पारस रावल, कु0 दिक्षा नेगी, संगीता आर्या, प्रखर शाह, अनिमेष कृष्ण आदि लॅकी ड्रा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चन्द्र उप्रेती, कोषाधिकारी भरत चन्द्र, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।