December 3, 2024

पवित्र छड़ी यात्रा का चौकोड़ी में स्वागत 

पिथौरागढ़। श्रीपंच दशनाम जूना अखड़ा द्वारा संचालित पवित्र छड़ी यात्रा का एशिएन एकेडमी चौकोड़ी में संस्थापक स्वामी वीरेनंद्रानद के नेतृत्व में फूल मालाओं और पहाड़ी रितिरिवाज के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर श्रीपंच दशनाम जूना अखड़ा के अतंराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम गिरी महाराज ने बताया कि पवित्र छड़ी यात्रा का उद्देश प्रदेश में सुख शांति बने रहे और साथ ही संनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना और संनातन धर्म का संदेश पूरे देश के गांव गांव और घर-घर में देना है और यात्रा अगले वर्ष से लगातार प्रतिवर्ष आयोजित की जायेगी। उन्होंने पहाड़ों से हो रहे पलायन पर भी चिता व्यक्त करते हुए कहा कि पहाड़ों में सब कुछ है यहां की देवभूमि का पूरे विश्व में अपनी अगल पहचान है। इस पवित छड़ी यात्रा को 12 अक्तूबर को मुयमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। 25 दिवसीय इस यात्रा में चारों धामों की यात्रा करने के बाद कुमाऊं क्षेत्र में पहुंची। चैकोडी के पाताल भुवनेश्वर और गंगोलीहाट में महाकाली के दर्शन के बाद यात्रा बागेश्वर को रवाना हुई। यात्रा का जगह जगह पर भक्तों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। 5 नवबर को यात्रा का समापन हरिद्वार में किया जायेगा। यात्रा में 70 संत मौजूद थे।