स्व०गोपाल बाबू गोस्वामी के नाम से जाना जाएगा चौखुटिया राजकीय महाविद्यालय
अल्मोड़ा। चौखुटिया के राजकीय महाविद्यालय को अब उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक चांदीखेत निवासी स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी के नाम से जाना जाएगा। प्रदेश सरकार ने इससे संबंधित शासनादेश जारी करते हुए महाविद्यालय का नाम स्व.गोपाल बाबू गोस्वामी राजकीय महाविद्यालय कर दिया है। लोक गायक व क्षेत्रीय जनता लंबे समय से इसकी मांग करते आ रही थी। क्षेत्रीय विधायक महेश नेगी के प्रयासों से दिवंगत लोक गायक को मिले इस समान के लिए लोक गायक के परिजनों ने क्षेत्रीय विधायक के साथ ही प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है। उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक स्व. गोपाल गिरि गोस्वामी को लोग गोपाल बाबू के नाम से जानते हैं। उनका जन्म चौखुटिया बाजार से लगे ग्राम पंचायत चांदीखेत में दो फरवरी 1942 को मोहन गिरी गोस्वामी के घर हुआ था। बचपन से ही गीतकार बनने के जुनून में उन्होंने पांचवी कक्षा के बाद स्कूल छोड़ दिया। वह 12 साल की उम्र से ही गीत लिखने और गाने लगे थे। जीवन के 54 सालों में उन्होंने साढ़े पांच सौ गीत लिखे। सेवा के दौरान ही बीमारी के चलते 26 नवंबर 1996 को उनका स्वर्गवास हो गया था।