October 18, 2024

जिला पंचायत अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव में होगा सीसी टीवी व वीडियो ग्राफी का प्रयोग, डीएम ने दिए निर्देश

बागेश्वर ।  त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन के जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखों, ज्येष्ठ उप प्रमुखों, कनिष्ठ उप प्रमुखों के निर्वाचन को सफलापूर्वक, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पादित कराने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं समस्त नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कार्य को संपादित कराने हेतु तैनात किये गये सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उन्हें जो भी दायित्व एवं जिम्मेदारी सौंपी गयी है उसका सभी अधिकारी निष्ठा एवं र्इमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें तथा राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन के जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखों, ज्येष्ठ उप प्रमुखों, कनिष्ठ उप प्रमुखों का निर्वाचन निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष तथा क्षेत्र पंचायत के प्रमुखों, ज्येष्ठ उप प्रमुखों एवं कनिष्ठ उप प्रमुखों के निर्वाचन हेतु नामांकन प्रक्रिया से लेकर मतगणना कार्य तक जो भी तैयारियॉ की जानी है उसे समय से पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि सभी व्यवस्थायें दूरस्थ होनी चाहिए इसके लिए ब्लाक मुख्यालय एवं जिला पंचायत मुख्यालय में होने वाली निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिए सीसी टीवी कैमरे लगवाने तथा निर्वाचन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने के भी निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से संपन्न कराने के लिए नोडल अधिकारी आचार संहिता भी तैनात किये गये है जिनकी पूर्ण जिम्मेदारी होगी कि वे निर्वाचन प्रक्रिया पर सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में कडी निगरानी रखेंगे। उन्होंने कहा कि कोर्इ किसी व्यक्ति को इस उद्देश्य से पारितोषण देता है कि वह उस व्यक्ति को या किसी अन्य व्यक्ति को किसी निर्वाचन अधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्प्रेरित करे या किसी व्यक्ति को इसके लिए इनाम दे कि उसने ऐसे अधिकार का प्रयोग किया है एवं स्वयं अपने या किसी अन्य व्यक्ति के लिए कोर्इ पारितोषण ऐसे किसी अधिकार को प्रयोग में लाने के लिए या किसी अन्य व्यक्ति को ऐसे किसी अधिकार को प्रयोग में लाने के लिए उत्प्रेरित करने या उत्प्रेरित करने का प्रयत्न करने के लिए इनाम के रूप में प्रतिगृहीत करता है वह रिश्वत का अपराध करता है। ऐसे व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन से संबंधित किसी भी समस्या या शिकायत के लिए आयोग के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर शिकायत सैल का गठन किया गया है जिसके लिए मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती को नोडल अधिकारी का दायित्व दिया गया है, जिनका मो0नं0 9412097890 तथा दूरभाष नं0 05963-220858 पर निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करा सकते है तथा जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम की भी स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष नं0 05963-220197 तथा विकास खण्ड स्तर पर भी कन्ट्रोल रूम बनाये गये है जिसमें विकास खण्ड बागेश्वर का दूरभाष नं0 05963-220008, कन्ट्रोल रूम विकास खण्ड कपकोट का दूरभाष नं0 05963-253036 तथा कन्ट्रोल रूम विकास खण्ड गरूड़ का दूरभाष नं0 05963-250015 है, इन नंबरो पर निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत है तो वह उक्त नंबरो पर उपलब्ध करा सकता है।जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी कन्ट्रोल रूम को निर्देश दिये है कि उनके क्षेत्र में निर्वाचन से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत दर्ज करार्इ जाती है तो उसकी सूचना तत्काल जिला स्तर पर गठित शिकायत सैल एवं कन्ट्रोल रूम को देना सुनिश्चित करें ताकि संबंधित शिकायत पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया नामांकन से लेकर मतगणना तक जिला पंचायत कार्यालय एवं सभी विकास खण्ड कार्यालयों में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात करने को कहा ताकि कोर्इ भी व्यक्ति किसी प्रकार की गडबडी एवं निर्वाचन प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न न कर सकें। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी, मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, कपकोट प्रमोद कुमार, गरूड़ जयवर्धन शर्मा, काण्डा योगेन्द्र सिंह, अपर परियोजना निर्देशक शिल्पी पन्त, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि पी.एस.बृजवाल, अधि0 अभि0 पेयजल निगम सीपीएस गंगवार, मुख्य कृषि अधिकारी वी0पी0मौर्य एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चन्द्र उप्रेती सहित सभी नोडल/सहायक अधिकारी उपस्थित रहे।