मृतक के परिजनों ने पांच लोगों पर जताया शक
बागेश्वर। कांडा पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत एक गधेरे में मिले शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने पांच लोगों पर शक जताया है। गुस्साए ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में हंगामे के साथ नारेबाजी की। पुलिस से जल्द हत्या का खुलासा करने की मांग की है। मालूम हो कि भद्रकाली, उपराड़ा गांव निवासी गोवर्धन जोशी 52 साल के हैं। वे तीस अक्टूबर को गेहूं पीसने चक्की गए थे और तब से घर नहीं लौटे हैं। परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका है। खोजबीन के दौरान घोड़ागाड़ के समीप उनका मोबाइल और पांव के जूते भी उन्हें मिले थे। उनके भाई दिनेश चंद्र जोशी ने शुक्रवार को पुलिस चौकी में गुमशुदगी दर्ज कराई है और भाई की खोजबीन में मदद की मांग की है। शनिवार की सुबह पुलिस को कुलूर नदी में कपूरी गांव जाने वाले पुल के पास गधेरे में ग्रामीण शव दिखा। खाई खतरनाक होने के कारण उन्होंने अग्निशमन विभाग की रेस्क्यू टीम को इसकी जानकारी दी। जिला मुयालय से एनडीआरएफ रेस्क्यू टीम मौके पर गई। देर शाम ग्रामीण का शव खाई से निकाला गया। रविवार को शव का जिला मुयालय में पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम कराए गए परिजनों ने घटना को हत्या बताया है। इतना ही नहीं पांच लोगों पर शक भी जताया है। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच की मांग की है। इधर थानाध्यक्ष गोविंद बल्लभ भट्ट ने बताया कि इस मामले में किसी ने भी पुलिस में कोई तहरीर नहीं सौंपी है। अलबत्ता पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।