September 8, 2024

जिला अस्पताल में पिछल दो दिनों से रैबीज वैक्सीन खत्म

अल्मोड़ा। जिला मुयालय स्थित बेस और जिला अस्पताल में पिछल दो दिनों से रैबीज वैक्सीन खत्म हो गई है। इस कारण कुत्तों तथा बंदरों के काटने से इलाज को अस्पताल पहुंच रहे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि अल्मोड़ा में लगातार आवारा कुत्तों व कटखने बंदरों का आतंक बढ़ रहा है। हर दिन आवारा कुत्तों व बंदरों के काटने से जिला सहित बेस अस्पताल में 10 से 15 लोग इलाज के लिए पहुंच रहे है। ऐसे में दोनो अस्पतालों में वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वैक्सीन नहीं मिलने से मरीजों को मजबूरन बाहर से महंगे दामों में वैक्सीन खरीद कर लानी पड़ रही है। वहीं पालिका की ओर से आवारा कुत्तों तथा बंदरों को पकडऩे के अभियान में पिछले डेढ़ माह से ब्रेक लगा हुआ है। अभियान में ब्रेक लगने से लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। बीते अक्तूबर माह में लगभग 140 से यादा लोग कुत्ते तथा बंदरों के काटने के बाद जिला अस्पताल में रैबीज वैक्सीन के लिए पहुंच चुके हैं। इधर बेस अस्पताल के पीएमएस डा. एचसी गड़कोटी ने कहा कि एंटी रैबीज वैक्सीन के लिए डिमांड भेज दी गई है। जल्द ही वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।