November 21, 2024

48 लाख के भवन से टपक रहा पानी !!!


नैनीताल । सीएचसी के निरीक्षण के पहुंचे भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ग्रामीण निर्माण विभाग से खासा नाराज दिखे। कहा कि विभाग द्वारा 48 लाख रुपये की लागत से ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का काम किया जा रहा है। जिसमें गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। कहा कि नए भवन की छत से पानी का रिसाव हो रहा है। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक प्रमुख ने कार्यदायी संस्था को जल्द काम पूरा करने को कहा। कहा कि शौचालय का निर्माण कार्य अधूरा है। लोग लैब की सुविधा का लाभ उठा सकें, इसके लिए करोड़ों की मशीन पहुंच गई है। जो खराब होने की कगार पर है। समस्या के लिए कई बार स्वास्थ्य विभाग को पत्र भी लिखा गया, लेकिन विभाग मौन है। कहा कि डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए वे सीएमओ से वार्ता करेंगे। गेठिया सेनिटोरियम के कुछ डॉक्टरों को भवाली सीएचसी भेजने के लिए कहा जाएगा। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक ब्लॉक इंचार्ज डॉ. हेमंत महरतोलिया, चिकित्सा प्रभारी रमेश कुमार, बीना बेनिवाल, एलडी आर्या, पंकज अद्वेती, प्रकाश आर्या, पवन भाकुनी, जुगल मठपाल, गणेश जोशी, विनोद आर्या, कमल गोस्वामी, आंनद सिंह बिष्ट, कंचन साह, नीरज रावत, नवीन क्वीरा, मुकेश गुरुरानी, सुनील कुमार आदि रहे।