November 23, 2024

96 साल के रिटायर्ड कैप्टन करम सिंह को सेना ने किया समानित 

चपावत। सेना की 16 कुमाऊं मैनईटर्स बटालियन पिथौरागढ़ की ओर से बडग़ाम की ऐतिहासिक लड़ाई की 73वीं वर्षगांठ के मौके वीर चक्र विजेता 96 वर्षीय कैप्टन करम सिंह सामंत को समानित किया गया। इस दौरान सैन्य अधिकारियों ने कैप्टन सामंत और उनके परिजनों की समस्याएं सुनी। रविवार को 16 कुमाऊं मैनईटर्स बटालियन पिथौरागढ़ के कर्नल विक्रम सदहोत्रा के दिशा निर्देशन में लोहाघाट आए सूबेदार चन्दर सिंह और हवलदार रमेश चंद्रा ने बटालियन की ओर से कैप्टन सामंत को उनके घर लोहाघाट आकर वाहिनी की ओर से समानित किया। इस दौरान कैप्टन सामंत ने बडग़ाम युद्ध के अपने अनुभव सुनाए। कहा कि 16 कुमाऊं मैनईटर्स बटालियन के वीर जवानों ने अपनी जांबाजी से बडग़ाम युद्ध में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। सेना से 1970 में रिटायर हुए कैप्टन सामंत ने कहा कि समय समय पर 16 कुमाऊं बटालियन की ओर उनकी सुध लिए जाने से उन्हें काफी खुशी होती है। सामंत ने सैनिकों को हर मोर्चे पर देश की रक्षा के लिए पूरी निष्ठा के साथ मुस्तैद रहने का संदेश दिया। मौके पर कैप्टन सामंत की बहु जानकी देवी, पोते सुशील सिहं, सुमित, मदन, पोती मनीषा मौजूद रहीं।