October 23, 2024

साइबर सैल अल्मोड़ा को 12 खोये मोबाईल फोन बरामद करने में मिली सफलता

 

अल्मोड़ा । श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद में खोये मोबाईल फोन की बरामदगी हेतु गठित साईबर सेल द्वारा माह अक्टूबर में 12 मोबाईल फोन (कीमत लगभग 100000रु) बरामद कराकर सम्बन्धित शिकायतकर्ताओं को प्रदान किये गए है माह अक्टूबर में बरामद किये गये फोन का विवरण निम्न प्रकार है- 1-विशन राम निवासी जिला पंचायत परिसर अल्मोड़ा ओप्पों 2- मनोज देवड़ी निवासी जाख देवड़ी लमगड़ा विवो 3- दमयन्ती अधिकारी निवासी असगोली द्वाराहाट ओप्पो 4- दीक्षा जोशी निवासी खेलियाबांज द्वाराहाट टाईबो 5- भगवत सतवाल निवासी कनिष्ठ सहायक जिला कार्यालय अल्मोड़ा इन्टैक्स 6- निकिता विष्ट निवासी चौरा विश्वनाथ जियोनी 7- दीप चन्द्र जोशी निवासी नरसिंह बाड़ी ओप्पो 8- यतीन बाई निवासी 13 बटालियन आर्मी कैन्ट अल्मोड़ा ओप्पो 9- नन्दन सिंह कार्की निवासी माट कसारदेवी अळ्मोड़ा लावा 10- चन्दन सिंह नेगी निवासी रानीखेत रियलमी 11- नन्दन मेहता निवासी रोडवेज वर्कशाप नोकिया 12- शोभा विद्यार्थी निवासी वि0कृ0अ0संस्थान हवालबाग ओप्पो उपरोक्त द्वारा अपना खोया फोन पाकर खुशी जाहिर की और अल्मोड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया।

साईबर सेल ने दो मामलों में पीड़ितों के चालीस हजार रुपये कराये वापस

श्री भूपेन्द सिंह निवासी अल्मोड़ा से अज्ञात जालसाजों द्वारा फोन के माध्यम से उनके बैंक व एटीएम सम्बन्धी गोपनीय जानकारी प्राप्त कर पी0एन0बी0 अल्मोड़ा खाते से दिनांक 11.09.2019 को 49999रु निकालने की शिकायत कोतवाली अल्मोड़ा से साईबर सेल को प्राप्त होने पर श्री मोहन सौन प्रभारी साईबर सैल व कानि0 मोहन बोरा द्वारा तत्काल बैंक अधिकारियों व गेटवे के नोडल अधिकारियों से सम्पर्क कर पूरे प्रकरण से अवगत कराने के पश्चात भूपेन्द्र सिंह उपरोक्त के बैंक खाते में 30000रु वापस कराया गया इसके अतिरिक्त कान्ति राम निवासी ग्राम खनिया पो- पंतकोटली रानीखेत से अज्ञात जाल साजों द्वारा गोपनीय जानकारी प्राप्त कर स्टेट बैंक रानीखेत खाते से दिनांक 28.09.2019 को रु0 निकालने के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराने पर साईबर सैल द्वारा कार्यवाही करते हुए कान्ति राम के खाते में 10000रु0 वापस कराया गया साईबर सेल के प्रयासों से दोनों पीड़ितों के 40000रु वापस जाने पर साईबर सेल का आभार प्रकट किया गया।