हर जिले में आयोजित होंगे एक-एक सप्ताह के सहकारी मेले : डॉ0 धन सिंह रावत
देहरादून। प्रदेश के सहकारिता रायमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 धन सिंह रावत ने विधान सभा सभा कक्ष में सहकारिता विभाग के सबन्ध में बैठक की। उन्होंने कहा कि इस साल से हर जिले में एक-एक सहकारी मेला लगेगा। इसकी शुरूआत इसी साल से हो रही है। इन मेलों में आर्गनिक खेती से जुड़े किसानों के उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष फोकस किया जाएगा। यह मेले एक-एक सप्ताह के होंगे। मेलों में सहकारिता विभाग के पैक्सों को भी शामिल किया जाएगा। अभी तक यह मेले केवल जनपद देहरादून में ही आयोजित होते थे। इन मेलों का मुय उद्देश्य किसानों की आय दो-गुनी करना है। देहरादून में लगने वाला सहकारी मेला बड़े स्तर का होगा। उन्होंने कहा कि इन मेलों में हमारे लाखों किसान भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इन मेलों में प्रत्येक राय का एक-एक स्टॉल लगाने का भी निर्णय लिया गया है। इस सबन्ध में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इन मेलों के लिए अपनी तैयारियाँ पूर्ण कर लें। बैठक में अध्यक्ष उत्तराखण्ड सहकारी बैंक दानसिंह रावत, अध्यक्ष राय सहकारी संघ बृज भूषण गैरोला, निबंधक सहकारिता बी.एम.मिश्रा, प्रबन्ध निदेशक सहकारिता बैंक दीपक कुमार, अपर निबन्धक सहकारिता आनन्द शुक्ला, इरा उप्रेती सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।