December 23, 2024

परीक्षा फीस में तीगुनी वृद्धि के खिलाफ उतरे राजधानी के चार बड़े कॉलेज के छात्र 

देहरादून। राजधानी के चार बड़े कॉलेज के छात्र गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के परीक्षा फीस में तीन गुना वृद्धि करने के खिलाफ उतर आए हैं। डीएवी पीजी कॉलेज में छात्रों ने प्राचार्य कार्यालय से उनकी कुर्सी-टेबिल बाहर निकालकर कॉलेज बंद करा दिया। डीबीएस कॉलेज में छात्रों ने विवि कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन किया। एसजीआरआर पीजी कॉलेज में छात्रों ने कॉलेज के साथ तिलक रोड स्थित विवि के कैप ऑफिस पर नारेबाजी कर तालाबंदी की। एमकेपी कॉलेज में भी छात्राओं ने परीक्षा फीस बढ़ाने के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। डीएवी कॉलेज में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रसंघ अध्यक्ष निखिल शर्मा, जितेंद्र सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष पारितोष सिंह, संजय चंद, संदीप कुकरेती आदि ने कहा कि तीन मदों में पहले केवल 750 रुपए परीक्षा फीस ली जाती थी। अब सीधे 2150 रुपए फीस ली जा रही है। फीस बढ़ाने से गरीब और मध्यमवर्ग के छात्रों पर बोझ बढ़ा है। उन्होंने बढ़ी फीस वापस नहीं लेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन करने वालों में शुभम राठौर, आशीष रावत, शशांक सती आदि रहे। डीबीएस पीजी कॉलेज में एबीवीपी और आर्यन छात्र संगठन ने फीस बढ़ोत्तरी पर रोष जताया। छात्रसंघ अध्यक्ष मोहन प्रसाद सती के नेतृत्व में छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ नारेाबाजी कर विवि कुलपति का पुतला फूंका। एसजीआरआर पीजी कॉलेज छात्रसंघ ने भी फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया। कॉलेज बंद कराने के बाद तिलक रोड स्थित विवि के कैप ऑफिस पहुंचे छात्रों ने कैप ऑफिस पर भी ताले जड़े। साथ ही कैप ऑफिस के बाहर धरना देते हुए विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। एमकेपी पीजी कॉलेज में एबीवीपी कॉलेज इकाई ने फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया। कॉलेज कैपस में विवि प्रशासन के खिलाफ करते हुए छात्राओं ने बढ़ी हुई फीस वापस लेने और परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की।