December 23, 2024

कपकोट मेंआज प्रकाश और नीरज बैठे अनशन पर

बागेश्वर। गुलदार की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर भूलगांव के ग्रामीणों का क्रमिक अनशन 19वें दिन में पहुंच गया है। इसके बाद भी न तो वन विभाग ने उनकी सुध ली और न ही विधायक ने। इससे लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। नाराज ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दे डाली है। मंगलवार को आंदोलन स्थल पर पहुंचकर प्रकाश सिंह और नीरज सिंह ने अनशन शुरू किया। कड़ाके की ठंड तथा गुलदार की धमक के बाद भी ग्रामीण अनशन पर डटे हैं। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि गुलदार ने एक महीने पहले एक मासूम को अपना निवाला बना लिया। इसके एक सप्ताह बाद एक और मासूम पर हमला किया। देव कृपा से वह बच गई। इसके बाद ग्रामीण अनशन पर बैठे हैं। क्षेत्रीय विधायक को वे कई बार अपनी समस्या बता चुके हैं, लेकिन उनकी कुंभकर्णी नींद नहीं खुल रही है। अब ग्रामीणों ने जिला मुयालय जाकर आंदोलन तेज करने की धमकी दे डाली है। इस मौके पर दीवान सिंह राठौर, जीवन सिंह, सुंदर सिंह, भूपाल सिंह, बलवंत जगदीश सिंह, सरस्वती देवी, लीला देवी, पार्वती देवी आदि मौजूद रहे।
महोली में दिखा दिनदहाड़े गुलदार- धरमघर। भूलगांव के बाद महोली गांव में भी दिनदहाड़े गुलदार दिखने से ग्रामीण दहशत में हैं। महोली के ग्राम प्रधन दिनेश सिंह राठौर तथा बिशन राम ने बताया कि सोमवार शाम साढ़े चार बजे गुलदार एकाएक उनके घर के सामने धमक गया। जब तक वह समझ पाते वह उनके पालतू कुत्ते को उठा ले गया। इससे गांव में दहशत बनी हुई है। उन्होंने वन विभाग से गांव में गश्त बढ़ाने की मांग की है।