November 23, 2024

हरिद्वार के रोशनाबाद जेल में पांच मोबाइल फोन बरामद

हरिद्वार। हरिद्वार रोशनाबाद जेल में पांच मोबाइल फोन मिले हैं। आईजी जेल ने इस मामले की जांच बैठा दी है। हालांकि हरिद्वार जेल के अधिकारियों ने इस मामले को छिपाए रखा है। आईजी जेल ने मोबाइल फोन मिलने की पुष्टि की है। भैयादूज की रात हरिद्वार जेल से बदमाशों ने फोन कर कनखल के ट्रैवल्स व्यवसायी से 20 लाख की रंगदारी मांगी थी। हरिद्वार जेल एक बार फिर मोबाइल फोन मिलने के बाद सुर्खियों में है, लेकिन इस बार हरिद्वार जेल के अधिकारियों ने पूरी तरह मामले को छिपाए रखा। पिछली बारी की तरह न तो पुलिस में शिकायत दी गई और न ही अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी गई। बता दें कि जेल में पांच मोबाइल बीते सोमवार को मिले थे। दो मोबाइल फोन गैंग लीडर विक्रांत मलिक निवासी शामली मुजफरनगर के पास मिले है। विक्रांत देहरादून से जेल से हरिद्वार शिट हुआ है। जबकि तीन और मोबाइल फोन अन्य कैदियों के पास मिले है। अभी तक पुलिस में मुकदमा दर्ज नहीं कराया है। बीते 29 अक्तूबर को कनखल के एक ट्रैवल्स व्यवसायी राहुल शर्मा से फोन कर 20 लाख की की रंगदारी मांगी गई थी। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस की ओर से जेल में पहले ही मोबाइल फोन चलने की रिपोर्ट भेजी गई थी। आईजी जेल पीवीके प्रसाद ने बताया कि मोबाइल फोन मिले है। जांच कराई जा रही है।