नृत्य प्रतियोगिता में एनफील्ड स्कूल अव्वल
विकासनगर। सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संगठन सहोदय की नृत्य प्रतियोगिता का एसएन मैमोरियल स्कूल में आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन सहसपुर ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारी पंकज शर्मा ने किया। प्रतियोगिता के एनफील्ड सीनियर सेकेंड्री स्कूल विकासनगर ने प्रथम स्थान हासिल किया। बीईओ ने नृत्य को शरीर को चुस्त दुरस्त रखने के लिए सर्वोत्तम व्यायाम करार देते हुए कहा कि संगीत के साथ किया गया व्यायाम से प्राणवायु शरीर के प्रत्येक अंग की कोशिकाओं में पहुंचकर उनको साफ कर देती है, जिससे शरीर में चुस्ती और ताजगी का अनुभव होता है। उन्मुक्त ढंग से किया गया नृत्य भी फायदेमंद होता है। प्रतियोगिता के तहत सैपियंस स्कूल दूसरे और एसएन मैमोरियल स्कूल तीसरे स्थान पर रहा।