December 23, 2024

बंगाल इंजीनियर ग्रुप एवं सेन्टर का 217वॉं ग्रुप दिवस एवं 54वॉं पुनर्मिलन समारोह आयोजित

लखनऊ।  बंगाल इंजीनियर ग्रुप एवं सेन्टर रूड़की द्वारा अपना 217वा ॅं ग्रुप दिवस एवं 54वॉं
पुनर्मिलन 05 से 08 नवंबर 2019 तक समारोहपूर्वक मनाया गया । इस दौरान सेन्टर द्वारा
विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ख ेलकूद एवं सांस्कृतिक काय र्क्रम षामिल था ।
चार दिवसीय इस समारोह में देषभर से 189 सैन्यधिकारिया ें सहित 362 जूनियर कमीषन्ड
अधिकारी एवं 5689 जवान षामिल हुए। इस समारोह के आया ेजन का उद्देष्य रेजिमेन्टल
गा ैरव को बढ ़ाना तथा भ ूतपूर्व सैनिकों एवं युवा सैनिका ें के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करना था।
समारोह में उपस्थित बा ेर्डर रोड के महानिदेषक, बंगाल सैपर्स, मिलिट्ी सर्वे एवं बा ेर्डर
रोड आ ॅर्गनाइजेषन के कर्नल कमा ंडेंट ले0 जनरल हरपाल सिंह ने बंगाल सैपर्स के सेवारत
एवं सेवानिवृत सैनिकों को संबा ेधित किया। उन्हा ेंने कहा कि बंगाल सैपर्स ने सदैव अपनी
वीरता एवं बहादुरी का परिचय देते हुए कई वीरता एवं सराहनीय पदक हासिल किये हैं। ले0
जनरल हरपाल सिंह ने आषा व्यक्त की कि बंगाल सैपर्स भविश्य में भी अपनी बहादुरी का
परिचय देते हुए हर क्ष ेत्र में उत्कृश्ट भ ूमिका निभायेगा। उन्हा ेंने सेन्टर के भ ूतपूर्व सैनिका ें द्वारा
गा ैरवषाली र्षार्य को अपनाते हुए एक मजबूत नी ंव रखने के लिए उनकी प्रषंसा की।
इस अवसर पर 08 नवंबर 2019 को एक ग्रुप दिवस रस्मी परेड आया ेजित की गई
जिसकी समीक्षा मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ले0 जनरल आईएस घुमन ने की। अपन े संबा ेधन में
ले0 जनरल आईएस घुमन ने विभिन्न सैन्य आ ॅपरेषना ें में ग्रुप के या ेगदान एवं भ ूमिका की
सराहना की। उन्हा ेंने कहा कि ग्रुप ने अपनी वीरता एवं प्रराक्रम का परिचय देते हुए 80 बैटल
आ ॅनर तथा 11 थियेटर आ ॅनर्स अर्जित किये हैं। ले0 जनरल घुमन ने राश्ट् निर्माण, परमाणु
परीक्षण एवं आपदा के दौरान राहत एवं बचाव में बंगाल सैपर्स की भ ूमिका की प्रषंसा की।
ख ेलकूद में उत्कृश्ट प्रदष र्न के साथ 11 अर्जुन अवार्ड हासिल करना एवं साहसिक गतिविधियों
में बंगाल सैपर्स के अहम या ेगदान की सराहना करते हुए ले0 जनरल घुमन ने कहा कि किसी
एक संगठन के लिए हासिल यह सबसे बड ़ी उपलब्धि है। उन्हा ेंने बंगाल सैपर्स के
सैन्यधिकारिया ें, जूनियर कमीषन्ड अधिकारिया ें तथ जवानों को भविश्य में अपन े कठोर परिश्रम
एवं उत्कृश्ट प्रदष र्न से सेन्टर की उच्च परंपराआ ें को बनाये रखन े का आह्वान किया।
इस समारोह के दौरान रूड़की सैन्य स्ट ेषन में विभिन्न काय र्क्रम आयोजित किये गये
जिसमें स्काई डाइविंग, पैरामोटर डिस्प्ले, मा ेटर सायकिल टीम टा ेरनाडोज द्वारा साहसिक
प्रदष र्न, गटका का प्रदष र्न, ख ुखरी नृत्य एवं बैंड डिस्प्ले षामिल हैं। इस दौरान अपनी वीरता
का प्रदष र्न करनेवाले जाबांज षहीद जवाना ें की याद में भी आयोजित किये गये । इस दौरान
वीर नारिया ें एवं भूतपूर्व सैनिका ें को सम्मानित किया गया।