हादसे के बाद मौत का कुआं को बंद करने के निर्देश
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा सिमकनी मैदान में मौत के कुंए में स्टंट दिखाते समय बाइकर्स और एक अन्य युवक के घायल होने के बाद पुलिस एक्शन मोड पर आ गई। एसएसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए मौत का कुआं को बंद करने का निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने एसडीएम सदर को मौत का कुआं चलाने को दी गई संस्तुति को निरस्त करने के निर्देश दिये हैं। गौरतलब है की अल्मोड़ा के सिमकनी मैदान में 1 से 25 नवंबर तक फन फेयर मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले का उद्घाटन डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने 1 नवंबर को किया था। मेले में चलाये जा रहे मौत के कुआं में बीते सोमवार की रात हादसा हो गया। स्टंट करते हुये एक बाइकर्स मशरूम दर्शकों के हाथ से 10 रुपये का नोट लेने के चक्कर अपनी लाइन से सीधे उपर रेलिंग तक आ गया। रैलिंग में टकराने के बाद वह बाइक समेत नीचे जा गिरा। हादसे में बाइकर्स समेत एक दर्शक अमर सिंह (42) निवासी लोधिया घायल हो गया। दोनों को रात में ही पुलिस लोगों की मदद से बेस अस्पताल ले गई। बेस अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बाइकर्स मशरूम के सीने, सिर और पैरों में काफी चोट है। उसे रात में ही हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। जबकि घायलदर्शक अमर सिंह के सिर में तीन टांके लगे हैं। उन्हें भी रात में ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इधर मामले में संज्ञान लेते हुए एसएसपी पीएन मीणा ने मौत का कुआं को बंद करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने एसडीएम सदर सीमा विश्वकर्मा से आयोजक को दी गई अनुमति को तत्काल निरस्त करने को कहा है। कोतवाल अरुण कुमार वर्मा से मामले की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। मेले के दौरान सुरक्षा में लापरवाही पर आयोजकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
एसएसजे के छात्र पहले ही कर चुके हैं मेले को बंद करने की मांग – अल्मोड़ा। अल्मोड़ा सिमकनी मैदान में लगाया गया फन फेयर मेले को पहले ही एसएसजे के छात्र संगठन बंद करने के की मांग कर चुके हैं। इस मामले में दो बार छात्र विश्व विद्यालय को ज्ञापन सौंप चुके हैं। बीते दिवस दिवस छात्रनेता आशीष जोशी के नेतृत्व में छात्रों ने प्रभारी परिसर निदेशक के माध्यम से कुमाऊ विश्वविद्यालय के कुलपति को भी मेला बंद करने की मांग की थी। छात्रों ने मेले के दौरान परिसर का माहौल खराब होने का भी आरोप लगाया था। इससे पूर्व छात्रा संघ उपाध्यक्ष अरविंद बोहरा, सचिव नवीन कनवाल, उपसचिव दीपक तिवारी ने भी परिसर प्रशासन से फन फेयर मेले को बंद करने की मांग की थी। इधर मंगलवार को फन फेयर में आये युवाओं ने कहा कि फन फेयर बंद होना चाहिये।
मौत का कुआं की सीढिय़ों की रैलिंग की वेल्डिंग भी टूटी – अल्मोड़ा। अल्मोड़ा सिमकनी मैदान में लगे फन फेयर मेले में लगाया गया मौत के कुआं में चढऩे के लिए बनाई सीढिय़ों की रेलिंग में भी एक जगह वैल्डिंग टूट गई। इस कारण रात के समय मौत का कुआं देखने के लिए लोगों के चढऩे-उतरने में रैलिंग टूट सकती है।