November 22, 2024

अवैध खनन पर पुलिस टीम ने की छापेमारी

रुद्रपुर। शांतिपुरी के खेतों में होने वाले अवैध खनन के मामले को गंभीरता से लेते हुए राजस्व व पुलिस विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को पंतनगर पुलिस ने अवैध खनन स्थलों में जाकर छापेमारी की। वहीं राजस्व विभाग की ओर से अवैध खनन में लिप्त पाये गये किसानों को राजस्व चोरी वसूली के नोटिस जारी किये गये हैं।बीते रविवार को आपके अपने हिन्दुस्तान समाचार पत्र में प्रकाशित खबर शीर्षक ‘शांतिपुरी के खेतों से खनन माफिया कर रहे अवैध खनन को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को एसडीएम विवेक प्रकाश ने बीते वर्ष में खेतों से अवैध खनन कराने के आरोपी करीब 12 किसानों को लाखों रुपये राजस्व चोरी में वसूली के नोटिस जारी कर दिये हैं। इन किसानों को सोमवार को पटवारी खुशाल सिंह ने वसूली नोटिस दिये। वहीं पंतनगर पुलिस ने भी खबर का संज्ञान लेते हुए सोमवार को दल-बल के साथ शांतिपुरी के संभावित अवैध खनन स्थलों में छापेमारी कर स्थिति का जायजा लिया। छापेमारी के दौरान पुलिस को शांतिपुरी नंबर तीन सिजवाली छाट, इमलीघाट के समीप व शांतिपुरी नंबर चार नया प्लाट में खेतों के किनारे भारी मात्रा में जेसीबी से ताजा अवैध खनन मिला।

You may have missed