November 22, 2024

एक बार फिर से अयोध्या में रामलला की वनवास के बाद वापसी हुई है : पंकज मोदी 

प्रधानमंत्री के छोटे भाई का बयान

ऋषिके ष। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी ने अयोध्या में राम जन्म भूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई। कहा कि 496 वर्षों के वनवास के बाद एक बाद फिर से भगवान राम की अयोध्या वापसी हुई है। मंगलवार देर रात बद्रीनाथ भगवान के दर्शन के लिए उत्तराखंड आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी ऋषिकेश पहुंचे। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर खुशी जताई। कहा कि 496 वर्षों बाद एक बार फिर से अयोध्या में रामलला की वनवास के बाद वापसी हुई है। जिसका श्रेय प्रत्येक हिंदुस्तानी को जाता है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पूरे देश में खुशी, शांति व सौहार्द्र का माहौल बना हुआ है। भारत कई वर्षों से अपने विकास के रास्ते से भटक चुका था, लेकिन अब बीते पांच वर्षों से भारत विकास की राह पर तीव्र गति से दौड़ रहा है। कहा कि देश में सत्ता पर विराजमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में जमू कश्मीर से धारा 370 व 35ए का हटना व उसके बाद देश में शांति कायम रहना भी सरकार की बड़ी जीत है। अब अयोध्या फैसले से प्रत्येक भारतीय गौरवान्वित एवं उत्साहित है। राम भारत की भोर का प्रथम स्वर हैं। आज भी भारत देश में समान व अभिवादन के लिए राम राम जी कहा जाता है। मौके पर विजय बिष्ट, संजय भट्ट, मुकुल बिष्ट, अजय धमांदा, देवेंद्र रतूड़ी आदि उपस्थित थे।

You may have missed