अवैध रैता परिवहन करने पर सल्ट पुलिस ने की कार्यवाही वाहन सीज
अल्मोड़ा। थानाध्यक्ष सल्ट श्री धीरेन्द्र पन्त, का0 सुरेन्द्र सिंह द्वारा झड़गाॅव के पास चैकिंग के दौरान बुलेरो पिकप वाहन संख्या-यूके-19सीए-0322 को चैक किये जाने पर अजय पाल पुत्र दान सिंह निवासी- बद्रारांग मरचूला थाना सल्ट को अवैध रैता परिवहन करते पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा- 183/196/202/207 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पिकप को सीज कर अवैध खनन के सम्बन्ध में कार्यवाही हेतु एसडीएम सल्ट को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है
सार्वजनिक स्थान पर ध्रूम्रपान करने पर 12 व्यक्तियों के विरूद्व अल्मोड़ा पुलिस ने की कोटपा अधि0 में कार्यवाही
श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा शिक्षण संस्थानों के आस-पास तम्बाकू उत्पाद बेचने एवं सार्वजनिक स्थानों पर ध्रूम्रपान करने वालों के विरूद्व कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर दिनाॅक- 13/14.11.2019 को जनपद में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना सल्ट पुलिस द्वारा- 09 , द्वाराहाट – 01, चैखुटिया- 02 कुल 12 व्यक्तियों को कोटपा अधिनियम का उल्लंघन करते पाये जाने पर उनके विरूद्व कार्यवाही करते हुए 1500 रूपये का संयोजन शुल्क प्राप्त किया गया।
