25 नवम्बर से होगा खेल महाकुम्भ का आगाज, खेलमंत्री ने वीसी पर दिए आवश्यक निर्देश, डीएम ने की ताइक्वांडो को भी शामिल करने की मांग
बागेश्वर । ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद््देश्य से उत्तराखण्ड के सभी जिलों में खेल महाकुम्भ-2019 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अधिक से अधिक युवाओं को प्रतिभाग करने का मौका मिल सकें, यह बात मा0 युवा कल्याण खेल मंत्री अरविन्द पाण्डे ने विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों से कही। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगितायें न्याय पंचायत स्तर से प्रदेश स्तर तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। वी0सी0 के माध्यम से मा0 मंत्री ने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि खेल महाकुंभ का आगाज 25 नवंबर, 2019 से किया जायेगा, इस खेल महाकुंभ में बालक/बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड को मुख्य खेल में शामिल किया गया हैंं। जिसमें राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाडी को चौपहिया वाहन पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जायेगी। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि खेल महाकुंभ 2019 का सफल आयोजन हेतु अधिक से अधिक बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जाय इसके लिए न्याय पंचायत स्तर से प्रतिभावान गरीब बच्चों को भी शामिल करते हुए ताकि उन्हें अपनी प्रतिभा का निखारने में उचित मंच हासिल हो सकें। इसके लिए उन्होंने न्याय पंचायत एवं ग्राम सभा व ब्लॉक स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये ताकि अधिक से अधिक बच्चों को खेल महाकुंभ में शामिल किया जा सकें। मा0 मंत्री ने यह भी कहा कि इस खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को न्याय पंचायत, ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के माध्यम से उपलब्ध कराये जाय ताकि बच्चों का हौसला अफजाही हो सके और वह आगे चलकर और उत्साह के साथ अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा विगत खेल महाकुंभ को सभी के अथक प्रयासों से सफल आयोजित हुआ है इसी प्रकार इस खेल महाकुंभ को और अधिक सफल बनाने के लिए जिस अधिकारी एवं कमचारियों को जो दायित्व दिये गये है उनको ठीक प्रकार से निर्वहन करें ताकि हम खेल महाकुंभ 2019 को सफलता पूर्वक संपादित करा सकें। उन्होंने कहा कि खिलाडियों के लिए शौचालय की सुविधा बेहतर से बेहतर होनी चाहिए। वीसी के माध्यम से प्रभारी सचिव वृजेश संत ने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि खेल महाकुंभ के आयोजन के लिए सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जिलों में खिलाडियों के लिए उचित वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय तथा खिलाडियों के उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक दिशानिर्देश जारी करने व पेयजल आपूर्ति हेतु जल संस्थान एवं सफार्इ व्यवस्था व मोबार्इल टॉयलेट हेतु अधि0अधिकारी नगर पालिका को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत करने को कहा। अपर सचिव प्रताप शाह ने कहा कि खेल महाकुंभ 2019 का अयोजन राज्य में खेलों का वातावरण सृजन करने युवाओं एवं दिव्यांगजनों को खेलों के प्रति आकर्षण उत्पन्न करने, 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजमानी के दृष्टिगत राज्य में खेलों का माहौल तैयार करने व प्रतिभाशाली खिलाडियों को चिन्हित करने के उद्देश्य से खेल, शिक्षा एवं पंचायतीराज विभाग के सहयोग से किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ में निर्धारित 15 खेल विधाओं में कबड्डी, एथैलेक्टिक्स, खो-खो, बॉलीबॉल, बैडमिन्टन, फुटबॉल, टेबिल टेनिस, तार्इक्वार्इडों, बाक्सिंग, जूडों, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, तैराकी तथा तिरंदाजी में प्रतियोगिताओं को आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अंडर 12 बालक/बालिका वर्ग 08, अंडर 14 में 11, अंडर 21 वर्ग में 04 तथा 21 से 25 महिला वर्ग में 07, दिव्यांगजनों के 02 विधाओं को आयोजन किया जायेगा। न्याय पंचायत स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलाडियों को विजेता प्रमाण पत्र व ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान पर रहने वाले को 300, द्वितीय पर 200 व तृतीय स्थान पर रहने वाले को 150 रूपये की नकद धनराशि के साथ ही विजेता प्रमाण व मेडल दिया जायेगा। जनपद स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले खिलाडी को 700, द्वितीय स्थान पर 500 व तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलाडी को 300 रूपये की नकद धनराशि व विजेता प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किया जायेगा। राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडी को 1000, द्वितीय स्थान को 600 व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडी को 400 रूपये की नकद धनराशि के साथ ही विजेता प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किया जायेगा। वी0सी0 में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने मा0 मंत्री को अवगत कराया है कि जनपद बागेश्वर के बच्चों ने तार्इक्वार्इडों राष्ट्रीय स्तर पर कर्इ मेडल प्राप्त किये हैं इसके लिए उन्होंने खेल महाकुंभ 2019 में तार्इक्वार्इडों को भी शामिल करने की अपेक्षा की। जिस पर मा0 मंत्री द्वारा जिलाधिकारी को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस खेल महाकुंभ में तार्इक्वार्इडों खेल को भी शामिल किया जायेगा। वी0सी0 में पुलिस उपाधीक्षक संगीता, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 उदय शंकर, डॉ0 एन0एस0 टोलिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी विनोद वल्दिया, जिला पंचायती राज अधिकारी रामपाल सिंह, अधि0अधि0 नगर पालिका राजदेव जायसी, खंड विकास अधिकारी कपकोट गंगागिरि गोस्वामी, जिला युवा कल्याण अधिकारी अजुर्न सिंह रावत, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0र0द0 अधिकारी हेमा परिहार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
