अगले वर्ष उत्तराखंड आयेंगे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट
काशीपुर। उत्तराखंड के पूर्व दर्जा रायमंत्री हरेंद्र सिंह लाडी ने दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट के साथ मुलाकात की। लाडी ने उन्हें उत्तराखंड आने का निमंत्रण दिया। टोनी एबॉट ने भी अगले वर्ष उत्तराखंड आने पर हामी भरी है।
लाडी ने बताया कि अमृतसर गुरुद्वारा साहिब में आयोजित श्री गुरुनानक देव जी के 550 सालां प्रकाश पर्व को समर्पित दीवान में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच व्यापारिक संबंधों में मध्यस्थता करने वाले देवेंद्र सिंह के साथ टोनी एबॉट भी पहुंचे थे। मंगलवार को दिल्ली में उन्होंने टोनी से मुलाकात की। बताया कि उन्होंने टोनी एबॉट को देवभूमि उत्तराखंड के बारे में बताया तो टोनी ने अगले साल यहां आने पर सहमति दी।