November 22, 2024

सिमलगांव के ग्रामीणों का पानी के लिए प्रदर्शन 

बागेश्वर। कांडा-जेठाईं मोटर मार्ग निर्माण से सिमलगांव पेयजल योजन ध्वस्त हो गई है। इससे गांव में पानी का संकट गहरा गया है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने जिला मुयालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। सोमवार को सिमलगांव के ग्रामीण जिला मुयालय पहुंचे। यहां उन्होंने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसके बाद ग्रामीणों ने सभा की। सभा में वक्ताओं ने कहा कांडा-जेठाई मोटर मार्ग का मलबा उनके पेयजल योजना के लिए अभिशाप बन गया है। सड़क के मलबे ने उनकी पेयजल योजना को पूरी तरह तबाह कर दिया है। जिससे गांव में पानी का संकट गंभीर हो गया है। उन्होंने कहा वे इस पीड़ा को लेकर कई बार विभाग के पास पहुंच गए हैं, लेकिन कोई सुनने को राजी नहीं है। पानी के अभाव में उनकी बागवानी भी सूख गई है। मलबा इतना चला गया है कि अब ग्रामीणों के बस में स्रोत खोलना नहीं रह गया है। इधर, उन्होंने कहा सड़क का निर्माण भी सर्वे के अनुसार नहीं हो रहा है। इस दौरान उन्होंने जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है। कहा अगर ग्रामीणों के हितों को अनदेखा किया गया तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। यहां मान सिंह, नंदन सिंह, हरीश सिंह, पदम सिंह, लाल सिंह आदि मौजूद रहे।