अल्मोड़ा । सरकार जनता के द्वार की परिकल्पना को साकार करने के उददेश्य से आज विकासखण्ड द्वाराहाट के राजकीय इण्टर कालेज जालली में मा0 विधायक द्वाराहाट महेश नेगी की अध्यक्षता में बहुउददेशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रीय जनसमस्याओं को सुना और अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। मा0 विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने आम जनता से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
मा0 विधायक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिविर में जो भी शिकातयें प्राप्त हुई है उन्हें तय सीमा अवधि में निस्तारण करना सुनिश्चित करें और शिकायतकर्ता को भी अवश्य अवगत कराया जाय। इस शिविर में कुल 52 जनसमस्यायें प्राप्त हुई जिसमें पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, सड़क, विद्युत, राजस्व, पूर्ति, कृषि, उद्यान, पशुपालन विभागों से थी। इस शिविर में चिकित्सा विभाग द्वारा 130 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईया वितरित की। समाज कल्याण विभाग द्वारा 15 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से विधवा, वृद्धावस्था पेंशन, सहित अनेक प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। राजस्व विभाग की 50 शिकायतें प्राप्त हुई जिनको सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया। इस शिविर में पशुपालन, कृषि, उद्यान सहित अन्य विभागों ने अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के स्टाॅल व उपकरणों का वितरण किया।
इस शिविर में भीम सिंह नेगी, किशन चन्द्र, हरीश चन्द्र पाण्डे, अमरनाथ सिंह ने क्षेत्र में पेयजल की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान, जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो योजनायें पुरानी हो चुकी है उनका नये प्रस्ताव बनाककर प्रस्तुत करें ताकि उन योजनाओं का पुर्नगठन किया जा सके। इस अवसर पर बाबन-गनोली-सुरईखेत मोटर मार्ग का डामरीरण, नागार्जुन जालली मोटर मार्ग का डामरीकरण, मेती ग्राम में सड़क का निर्माण किये जाने, जमीनवार ग्रामवासियों को सड़क निर्माण के दौरान कृषि भूमि का मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत दर्ज की गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश मौके पर दिये और की गयी कार्यवाही से जिला कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर पूर्ति विभाग द्वारा जमीनीवार क्षेत्र में गैस वाहन लगाये जाने, रा0इ0का0 जालली में विज्ञान विषय के शिक्षक की तैनाती किये जाने सहित अनेक शिकायतें प्राप्त हुई जिन्हें सम्बन्धित अधिकारियों को हस्तान्तरित कर दी गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिहं भदौरिया ने मा0 विधायक को आश्वस्त किया कि जो भी शिकायतें प्राप्त हुई है उनका तय समयावधि के दौरान निस्तारण कर दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि जो शिकायतें प्राप्त हुई है उनकी निस्तारण में वे व्यक्तिगत रूचि लेकर निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, उपजिलाधिकारी आर0के0 पाण्डे, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनीता शाह, मुख्य शिक्षाधिकारी जगमोहन सोनी, जिला विकास अधिकारी के0के0 पंत, मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र रौतेला, जर्नादन पाण्डे, युगल किशोर आर्य, हरीश पाण्डे, जगदीश बुधानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आर0सी0 तिवाड़ी ने किया।
Post Views: 25