November 22, 2024

अल्मोड़ामें हास्य अभिनेता संजय मिश्रा ने की जिलाधिकारी से मुलाकात

अल्मोड़ा ।  भारतीय फिल्म के हास्य अभिनेता है संजय मिश्रा जिन्होंने अधिकतर हिन्दी फिल्मों तथा टेलीविजन धारावाहिकों में अभिनय किया है ने आज जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया से जिला कार्यालय सभागार में मुलाकात की। उन्होंने जनपद में जिलाधिकारी द्वारा किये जा रहे कार्याें की सराहना की। उन्होंने एकीकृत आजीविका परियोजना द्वारा स्थापित बेक्ररी यूनिट व फल प्रसंस्करण द्वारा उत्पादित माल की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि यहां कि महिलाओं द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह अपने आप में मिसाल है। संजय मिश्रा ने कहा कि महिला समूह द्वारा मडंुवे के जो बिस्कुट बनाये जा रहे है उनका मुबई व विदेशों में भी मिलना आसान नहीं है।
हास्य अभिनेता संजय मिश्रा ने कहा कि अल्मोड़ा शहर एक सांस्कृतिक शहर रहा है यहां के युवाओ ंने देश ही नहीं अपिुत विदेशों में अपना नाम कमाया है। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि यहां पर एक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाना चाहिये ताकि यहां के कलाकारों को अपनी कला का प्रर्दशन करने के मंच मिल सके। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के अनेक कलाकारों द्वारा फिल्म जगत मंे वर्तमान में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर उनके साथ फिल्म कलाकार दीप राज राणा भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उन्हें यहां आयोजित होने वाले दशहरा महोत्सव, होली, रामलीला व अल्मोड़ा महोत्सव में आने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा उदयशंकर नाट्य आकादमी को थियेटर, फिल्म, फोटोग्राफ्स व आर्ट गैलरी के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि यहां एक प्राचीन हुक्का क्लब है जिसकी रामलीला जो काफी चर्चित है। जिलाधिकारी ने उन्हें यहां पर फिल्म की शूटिंग करने का भी न्यौता दिया। इस अवसर पर पूरे कलैक्ट्रेट परिसर के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा उनके साथ गु्रप फोटो शूट किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी बी0एल0 फिरमाल, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, मोनिका, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनीता शाह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल, आपदा प्रबन्धन राकेश जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह, केवल सती, परियोजना प्रबन्धक आजीविका कैलाश भट्ट, राजेश मठपाल, विक्रम तोमर, प्रदीप गुसांई, पंकज चैहान सहित कलैक्टेªट परिसर के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।