November 22, 2024

कल होगा ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण ,

खण्ड विकास अधिकारी दिलाएंगे 11.30 पर शपथ

बागेश्वर । जिलाधिकारी  रंजना राजगुरू ने अवगत कराया है कि भारत के संविधान में पंचायतों के कार्यकाल, पंचायतों की प्रथम बैठक से पॉच वर्षो तक निर्धारित करने की व्यवस्था हैं। इसके साथ जनपद हरिद्वार को छोडकर राज्य के 12 जनपदों में ग्राम पंचायत के सदस्यों एंव प्रधानों को दिनांक 27 नवम्बर, 2019 तक शपथ दिलाकर दिनांक 28 नवम्बर, 2019 को समस्त ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक आयोजित कराने के निर्देश दिये गये हैं। खंड़ विकास अधिकारी समस्त संगठित ग्राम पंचायतों के सदस्यों व प्रधानों को शपथ ग्रहण व प्रथम बैठक के कार्यक्रम से तत्काल अवगत कराते हुए शपथ ग्रहण तथा ग्राम पंचायतों में प्रथम बैठक के आयोजन हेतु आवश्यकीय व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने प्रधान व ग्राम पंचायतों सदस्यों को शपथ दिलाये जाने के लिए विकास खंड़ बागेश्वर के लिए आलोक भण्डारी खंड विकास अधिकारी बागेश्वर, विकास खंड कपकोट के लिए गंगागिरि गोस्वामी खंड विकास अधिकारी कपकोट तथा विकास खंड गरूड़ के लिए विपिन चन्द्र पंत खंड विकास अधिकारी गरूड़ को अधिकारी नामित किया गया हैं। सभी प्रधान व ग्राम पंचायतों सदस्यों को शपथ दिनांक 27 नवम्बर, 2019 को 11.30 बजे से संबंधित विकास खंड के क्षेत्र पंचायत सभागार में दी जायेगी।