November 22, 2024

भतरौजखान पुलिस ने अवैध शराब के साथ 02 युवको को किया गिरफ्तार वाहन सीज

 

अल्मोड़ा। श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने एवं शराब तस्करों पर नकेल कसने हेतु की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांकः 27.11.2019 को पुलिस सहायता केन्द्र मोहान थाना भतरौजखान ने 02 युवकों को वाहन संख्य DL 3FZ0030 टोयोटा कोरोला से 13 पेटी अंग्रेजी शराब (कीमत लगभग- 90 हजार रूपये ) बरामद की हैl इस सम्बन्ध में श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष भतरौजखान ने बताया कि उ0नि0 विनोद घई का0 सतपाल, का0 राजेश द्वारा मोहान पुलिस सहायता केन्द्र पर की जा रही चैकिंग के दौरान टोयोटा कोरोला से वशी पुत्र अजीज खान, कासिम पुत्र रईस निवासीगण अकबराबाद मस्जिद के पास रामपुर थाना टाडा (उत्तर प्रदेश) के कब्जे से 240 पव्वे पार्टी स्पेशल विष्की व 96 बोतलBlue मूड विस्की बरामद कर थाना भतरौजखान में मु0अ0सं0-28/19 धारा-60/72 आबकारी अधिनयम एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। शराब की तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया।

शान्ति भंग करने पर 02 व्यक्तियों के विरूद्व अल्मोड़ा पुलिस ने की कार्यवाही

दिनाॅक- 26.11.2019 को उ0नि0 देवेन्द्र सिंह सामन्त,एच0पी0यू0 का0 मान सिंह, का0 भूपेन्द्र सिंह कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा सोनू पवार पुत्र रमेश पवाॅर, निवसी- भ्यार खोला, राजपुरा व आमिर खाॅ पुत्र असलम खान निवासी- जोशी खोला राजपुरा अल्मोड़ा को शान्ति भंग करने पर धारा- 151/107/116 सीआरपीसी के अन्तर्गत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है। इस सम्बन्ध में देवेन्द्र सिंह सामंत ने बताया कि तिलकपुर टैक्सी स्टैण्ड गुरूद्वारे के पास दोनों युवक आपस में एक दूसरे को गली-गलौच व झगड़ रहे थे। काफी समझाने पर नहीं माने। शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु दोनों युवकों को 151 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर मा0न्यायालय के समझ पेश किया जा रहा है।
*कोतवाली अल्मोड़ा एवं महिला थाना पुलिस ने स्कूली छात्र-छात्राओं को किया जागरूक*

श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद में चलाई जा रही छात्र पुलिस कैडिट योजना के अन्तर्गत अल्मोड़ा पुलिस द्वारा स्कूलों/काॅलेजों में जाकर छात्र-छात्राओं को दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या, बालश्रम, बाल-विवाह, अवैध मानव व्यापार जैसे सामाजिक बुराइयों से घटित होने वाले अपराधों, साइबर क्राइम, महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में दिनाॅक- 25/26.11.2019 को उ0नि0 जीवन सिंह सामन्त कोतवाली अल्मोड़ा एवं उ0नि0 रिंकी महिला थाना अल्मोड़ा द्वारा राजकीय इण्टर कालेज जी0आई0सी0, जी0जी0आई0सी0, ए0आई0सी0, रा0इ0का0 स्यालीधार में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं को सामाजिक बुराईयों, साइबर क्राइम, महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों के सम्बन्ध से जागरूक किया गया।