भाजपा सरकार पर बरसे कांग्रेसी
काशीपुर। शनिवार को तहसील परिसर स्थित एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने केंद्र एवं राय सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। विधायक आदेश चौहान, डॉ. एमपी सिंह, नईम अहमद, आफताब अंसारी ने कहा कि किसानों को सहकारी चीनी मिल नादेही पर पिछले पेराई सत्र का करोड़ों का भुगतान बकाया है। इससे किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। विधानसभा क्षेत्र की सभी मुय सड़कें, लिंक रोड तथा ग्रामीण सड़कों की हालत जर्जर है। खराब सड़कों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। कहा कि महंगाई आसमान छू रही है। प्याज का रेट अस्सी से एक सौ रुपये किलो हो गया है।पढ़े-लिखे नौजवानों के लिए सरकार रोजगार की व्यवस्था नहीं कर पा रही है। इसके बाद कांग्रेसियों ने नायब तहसीलदार सुदेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। यहां नईम प्रधान, विजेंद्र पाल, दिलशाद हुसैन जाहिद हुसैन, नासिर हुसैन, हरीश चंद, शेख हाशिम, हिमांशु नंबरदार, गजेंद्र चौहान, रईस अहमद, शाकिब चौधरी, जयप्रकाश, दिग्विजय सिंह, यासिर, महिपाल सिंह, भूरे सिंह, शाहनवाज, रामलाल, वीरेंद्र, जुबेर, अखिलेश कुमार, सूरत सिंह, रामलाल, रेशम सिंह, योगेंद्र कुमार, अरुण कुमार आदि रहे।