December 23, 2024

शिक्षकों को व्यवस्था के तहत सीआरसी से बाहर न भेजें 

बागेश्वर। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की बैठक में छह प्रमुख बिंदुओं पर मंथन किया गया। सर्व समति से प्रस्ताव पारित किया गया विभाग यदि शिक्षकों को व्यवस्था के तहत दूसरे विद्यालयों में भेजता है तो वह सीआरसी से बाहर न हो। साथ ही संबंधित व्यवस्था वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापक को इसकी जानकारी हर हाल में हो। वक्ताओं ने 2004 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने की मांग की। रविवार को राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा जल्द ही बागेश्वर ब्लॉक में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी होनी है। इसके लिए 12, 14 तथा 20, 21 दिसंबर की तिथि तय की गई। वक्ताओं ने कहा विभाग द्वारा उचित माध्यम से राजूहा खोलियागांव में सूचना समय से न मिलने के कारण एवं तकनीकी खामियों के काण शिक्षक को दोषी न ठहराया जाए। यदि जबरन शिक्षक को दोषी ठहराया गया तो संगठन इसका विरोध करेगा। उन्होंने जूनियर हाईस्कूलों से प्राथमिक विद्यालयों में व्यवस्थाएं आंशिक दिनों तक की जाएं। दीर्घकालीन व्यवस्था का विरोध किया जाएगा। इससे शिक्षकों के विषय प्रभावित होते हैं। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश चंद्र धौनी ने संचालन मंत्री रमेश सिंह रावत ने किया। यहां प्रताप सिंह दानू, जिलाध्यक्ष चरण सिंह बघरी, सुरेश राठौर अध्यक्ष कपकोट, संरक्षक रतन सिंह धपोला, महेश वर्मा मुरली मनोहर जोशी, प्रीतम सिंह रावत, आनंद कोरंगा आदि मौजूद रहे।