जागरूकता से ही रूकेगी एड्स जैसी घातक बीमारी
बागेश्वर। स्वास्थ्य तथा शिक्षा विभाग के तत्वावधान में राइंका मंडलसेरा में विश्व एड्स दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुय अतिथि सिविल जज सीनियर डिविजन त्रिचा रावत ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने लोगों से एड्स जैसी घातक बीमारी के प्रति जागरूक रहने की अपील की। वक्ताओं ने कहा कि जागरूकता से ही इस बीमारी को फैलने से बचाया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि अपर मुय चिकित्साधिकारी डॉ. बीएस रावत, डिप्टी सीएमओ डॉ. एनएस टोलिया ने कहा कि आज हमारे देश में एड़्स रोगियों की संया लगातार बढ़ रही है। महानगरों से फैलने वाली अब पहाड़ों तक पहुंच चुकी है। जागरूकता से ही इसे फैलने से बचाया जा सकता है। समुदायों से भी इसमें आगे आने की अपील की है। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों को समानित किया गया। इसके बाद एनसीसी कैडेटों ने मंडलसेरा में जागरूकता अभियान चलाया। संपर्क मार्गों की भी सफाई की। इस मौके पर वृक्ष पुरुष किसन सिंह मलड़ा, प्रधानाचार्य निरंजन चौधरी, केएस मर्तोलिया, एडवोकेट गोविंद बल्लभ उपाध्याय आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी मोहन धामी ने किया।