December 23, 2024

राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में बागेश्वर के बाल वैज्ञानिकों का शानदार प्रदर्शन

बागेश्वर। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम राय स्तरीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी में बागेश्वर के बाल वैज्ञानिकों का उल्लेखनीय प्रदर्शन रहा है। राइंकका कोटद्वार में 27 से 30 नवंबर तक आयोजित कार्यक्रम में विज्ञान प्रदर्शनी के उपविषय संसाधन प्रबंधन में राइंका अमस्यारी के प्रमोद परिहार ने प्रथम स्थान, सतत कृषि पद्धतियों में राइंका अमस्यारी के ही रोहित ने तृतीय, भावी परिवहन और संचार में राउमावि उतरौड़ा की भावना जोशी, सीनियर वर्ग के सतत कृषि पद्धतियां में राउमावि करालापालड़ी की काजल जनौटी ने तृतीय, विज्ञान मेला में इंका असों के मनोज सिंह ने प्रदेश में व्यक्तिगत प्रोजेक्ट में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी, अपर निदेशक एसईसीआरसी अजय नौडियाल, संयुक्त निदेशक एसीईआरसी प्रदीप कुमार रावत ने प्रशस्ति पत्र, मेडल तथा शील्ड देकर समानित किया। बाल वैज्ञानिकों की इस उपलब्धि पर डीएम रंजना राजगुरु, मुय शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार शर्मा, डीईओ पदमेंद्र सकलानी, प्राचार्य डायट एसबी जोशी, डॉ. शैलेंद्र धपोला, जनपद विज्ञान समन्वयक दीप चंद्र जोशी, रोहिला खान, सुनीता मेहता, दीप चंद्र नैनवाल, श्वेत जोशी, लक्ष्मी अंडोला, तरुण तिवारी, सुरेंद्र सिंह नेगी आदि ने खुशी जताई है।