November 22, 2024

भिकियासैंण में लोगों ने निकाला जुलूस, प्रदर्शन

अल्मोड़ा। नगर पंचायत बोर्ड गठन का एक साल पूरा हो गया है। लेकिन एक साल पूरा होने के बाद भी कर्मचारियों की कमी व विकास कार्य ठप होने सहित अन्य मांगों को लेकर नगरवासियों का गुस्सा सड़क पर फूट पड़ा। लोगों ने नगर पंचायत के खिलाफ जुलूस निकालकर तहसील में धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद उपजिलाधिकारी से मिले आश्वासन के बाद लोगो ने धरना समाप्त किया। सोमवार को नगर पंचायत के खिलाफ लोगो ने पंचायत भवन से नारेबाजी कर तहसील तक जुलूस निकाल जोरदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद लोग तहसील में धरने में बैठ गए। धरना स्थल पर पहुंचे एसडीएम व प्रभारी ईओ अभय प्रताप सिंह के समक्ष वार्ड सदस्यों सहित लोगों ने नाराजगी जताते हुये कहा बोर्ड गठन हुए आज के ही दिन एक वर्ष पूरा हो गया है। लेकिन नगर पंचायत में समस्याओं का अंबार है। इस दौरान नगर पंचायत में ईओ सहित सृजित सभी पदों पर नियुक्ति, पुरानी खरीद की जांच, नालीयों का निर्माण व पानी निकासी की व्यवस्था, पुराने बाजार के सड़क का सुधारीकरण, किसान समान निधि काश्तकारों को भी देने, आवारा जानवरों से निजात, विकास कार्यों में गति, टैक्टर व मोबाइल शौचालय का उपयोग करने सहित कई मांग उठाई। उपजिलाधिकारी ने लोगो से वार्ता कर कहा की पुरानी खरीद की निष्पक्ष जांच कराई जायेगी साथ ही एक जनवरी से नगर पंचायत के टैक्टर ट्रोली से कूडा उठाया जायेगा, कर्मचारियों की तैनाती को लेकर शासन को पत्र भेजा गया है। तथा निर्माण कार्यों की टैंण्डर प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने समस्याओं के निराकरण का पूरजोर भरोसा दिलाया। यहां वार्ड सदस्य गोपाल सिंह,नरेंद्र सिंह,चंपा मावड़ी, गोपाल जीना,बालम नाथ, शंकर फुलारा,पंकज बिष्ट,गोपाल बिष्ट, प्रताप सिंह,जगत सिंह,जितेंद्र,नंदन सिंह,राजेंद्र,बसंत,हरीश बंगारी,शिवेंद्र सिंह, प्रभा, रितु,धना, कमला,पुष्पा सहित कई लोग मौजूद रहे।

You may have missed