September 20, 2024

टीएचडीसी विनिवेश के खिलाफ कांग्रेसियों का धरना-प्रदर्शन

नई टिहरी। टीएचडीसी के विनिवेश के विरोध में कांग्रेसियों ने भागीरथीपुरम में धरना-प्रदर्शन किया। टीएचडीसी के मुयालय पर हुए धरने में कांग्रेस ने भाजपा पर देश की लाभ कमाने वाली कंपनियों को खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा कहती है कि कांग्रेस ने 60 साल में कुछ नहीं किया। जबकि भाजपा कांग्रेस के कार्यकाल में तैयार की गई कंपनियों को बेचकर अपना घाटा पूरा करने काम कर रही है। कांग्रेसियों ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी कर देश की नवरत्न कंपनियों को ठिकाने लगाने के खिलाफ सड़क से सदन तक उतरने का ऐलान किया। धरने में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम चौहान ने कहा कि टिहरी के लोगों ने टिहरी बांध के लिए अपना सर्वोच न्यौछावार किया है। ऐतिहासिक टिहरी शहर को बलिदान कर दिया। टीएचडीसी को हनुमंत राव कमेटी की संस्तुति के आधार पर टिहरी के अंतिम व्यक्ति का पुनर्वास व रोजगार के समाधान की जिमेदारी दी गई। भाजपा कहती है कि टीएचडीसी को एनटीपीसी को दिया जा रहा है, जो भारत सरकार का ही उपक्रम है। अगर ऐसा है तो टीएचडीसी भी तो भारत सरकार का उपक्रम है। इसे ऐसे ही काम क्यों नहीं करने देते। लेकिन भाजपा की मंशा एनटीपीसी को बेचने के बाद इसे बड़े उद्योगपतियों को देने की है। ऐसे में स्थानीय लोगों के हित प्रभावित होना तय है। इसके लिए कांग्रेस सड़क से सदन तक विनिवेश का विरोध करेगी। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कांग्रेस ने देश की नवरत्न कंपनियों को ठप कर बेचने का काम किया है। उद्योगपतियों को लाभांवित करने की मंशा है। जब लाभ कमाने वाली कंपनियों को बेचने का काम किया जा रहा है, तो ऐसे में टिहरी की सांसद कहां सोई हैं। लोकसभा में क्यों विरोध कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि भाजपा की खराब आर्थिक नीतियों से हो रहे नुकसान की भरपाई मुनाफा कमाने वाली कंपनियों को बेच की जा रही है। गरीब जनता के हितों को तार-तार कर बड़े उद्योगपतियों के हितों को पूरा कर अपने हित साधने का काम भाजपा कर रही है। पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि टिहरी की जनता का टीएचडीसी से भावनात्मक लगाव है। इसे किसी हाल में बेचने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए आंदोलन किया जायेगा। धरने को महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य, जोत सिंह बिष्ट, पूर्व मंत्री शूरवीर सजवाण, मंत्री प्रसाद नैथानी, मातबर सिंह कंडारी, मनीष खंडूड़ी, पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली, सूरज राणा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने भी संबोधित किया। इस मौके पर प्रदीप जोशी, सुमित भुल्लर, गौतम नौटियाल, डा़ आरपी खंडूड़ी, लालचंद, मोहन मिश्रा, नंद किशोर, राजेश शर्मा, अनिल नेगी, ममता उनियाल, दर्शनी रावत, खेमराज, कुलदीप पंवार, हरिओम भट्ट, अनिता, रेनू पंवार सहित दर्जनों मौजूद रहे।