September 20, 2024

हाईस्कूल में 11090 और इंटरमीडिएट में 9026 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा

अल्मोड़ा। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग के अफसरों ने तैयारी तेज कर दी है। जिले में अबकी बार परीक्षा के लिए 128 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। कुछ ब्लाक में परीक्षा केन्द्र की संया बढ़ाई गई है। कुछ में कटौती कर दी गई है। अफसरों ने बताया कि इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए 128 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 20116 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे। इसमें हाईस्कूल में कुल 11090 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। संस्थागत में 5317 बालक व 5324 बालिकाएं वही व्यक्तिगत में 350 बालक व 99 बालिकाएं शामिल हैं। इंटरमीडिएट में 9026 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें संस्थागत में 3887 बालक 4705 बालिकाएं एवं व्यक्तिगत में 280 बालक व 154 बालिकाएं परीक्षा देंगे।
187 स्कूल के छात्र दूसरी जगह देंगे परीक्षा- जिले में 315 विद्यालय हैं। इसमें 128 विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जबकि 187 विद्यालयों में मानकानुसार छात्र संया नहीं होने से परीक्षार्थियों को दूसरे विद्यालयों में परीक्षा देने जाना होगा। दो नये परीक्षा केंद्र राइका कमलेश्वर एवं राइका मनान बनाए गये हैं। वही राइका चौरा हवालबाग, राइका चौड़ाआनुली, राइका देवीथल, राइका पीपली, राइका बंगोड़ा, राइका धौलछीना, राइका खुमाड़, राकइका बाड़ेछीना, राउमावि गोदी के परीक्षार्थियों को दूसरे विद्यालय में जाकर परीक्षा देनी होगी। 26 परीक्षा केंद्रो को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। सबसे अधिक 379 परीक्षार्थी राइका बग्वालीपोखर व सबसे कम 76 परीक्षार्थी राइका असगोली में परीक्षा देंगे।