आरोपियों को फांसी की मांग को लेकर निकाला जुलूस
कोटद्वार। पूर्व सैनिक, अर्द्धसैनिक एवं सामजिक विकास संस्था से जुड़े पूर्व सैनिकों ने भी दुष्कर्म जैसे अपराध के आरोपियों को तत्काल फांसी देने की मांग को लेकर झंडाचौक से तहसील तक जुलूस निकाला। इस मौके पर उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के लिए ज्ञापन प्रेषित किया। तहसील परिसर में प्रदर्शन करते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश की लचर कानून व्यवस्था के कारण बलात्कार जैसे घिनौने अपराध के आरोपी कई सालों तक जेल में रहने के बाद भी पर्याप्त सबूतों के अभाव में बरी भी हो जाते हैं। जबकि इन आरोपियों को समाज में एक दिन भी जीने का हक नहीं है। पिछले दिनों उन्नाव रेप केस में आरोपियों को जमानत पर छोड़े जाने पर उन्होंने रेप पीडि़ता को आग के हवाले करने के साथ ही उसके परिजनों को भी मौत के घाट उतार दिया था, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को इस संबंध में कड़े कदम उठाने की जरूरत है और इस प्रकार के अपराधों के लिए तत्काल कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान होना चाहिए तभी जाकर ऐसे अपराधों पर रोक लगाई जा सकेगी। मौके पर प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में यौन अपराधों के लिए छह माह के भीतर सजा देने, रेप संबंधित अपराधों के लिए आइपीसी और सीपीसी में कड़े दंड का प्रावाधान करने, इन मामलों में लापवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के लिए दंड का प्रावधान करने, इन मामलों के लिए अलग मंत्रालय का गठन करने, पीडि़त परिवार को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही इस मामलों में बालिग व नाबालिग आरोपियों को समान सजा देने की मांग की गई है। प्रदर्शनकारियों में संस्था के संरक्षक धीरेंद्र चौहान, अध्यक्ष ए.बी. घिल्डियाल, सुभाष बिष्ट, बलवान सिंह, प्रमोद रावत, संयोजक मनबर सिंह, बलवीर सिंह, बृजमोहन, कमल थापा, रामचन्द्र, जशवंत सिंह और संस्था से जुड़े सभी पूर्व सैनिक व अर्द्धसैनिक मौजूद रहे।