बागेश्वर जनता मिलन में पहुचे 22 फरियादी, डीएम ने दिए तत्काल कार्यवाही के निर्देश
बागेश्वर । आम जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के लिए कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में जन सुनवार्इ आयोजित की गयी जिसमें जनपद से आये विभिन्न फरियादियों ने 22 शिकायतें दर्ज करार्इ गयी जिसमें अधिकतर शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर निराकरण कर शेष शिकायतों का अनुश्रवण कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जनसुनवार्इ में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जनता मिलन कार्यक्रम में प्राप्त होने वाले शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करें, तथा इसकी सूचना शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराते हुए जिला कार्यालय को भी उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने फरियादियों को बारी-बारी से बुलाकर उनसे सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याऐं सुनी। जनता मिलन कार्यक्रम में ग्राम व पोस्ट बमराड़ी बागेश्वर निवासी डुंगर सिंह नगरकोटी ने गोमदी नदी के प्रवाह से ग्रामीणों की 15 नाली कृषि योग्य भूमि बह गयी है और कहा कि नदी के प्रवाह से आगे भी खतरा बना हुआ हैं जिसके लिए उन्होंने सुरक्षा दीवार व चैकडैम बनाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 सिंचार्इ विभाग को स्वंय मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। ग्राम प्रधान बडेत भुबन सिंह ऐठानी ने शिकायत कर कहा कि ग्राम पंचायत बडेत के भानी हरसिंग्याबगड के पास किमी0 03 पर मंदिर के समीप अवैध रूप से खनन किया जा रहा हैं जिसके लिए उन्होंने खनन कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवार्इ करने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से तत्काल आवश्यक कार्रवार्इ करने के निर्देश दियें। अमतौड़ा बेल्ता निवासी गोविंद प्रसाद ने शिकायत कर कहा कि कुकडगाड, गांधीग्राम एवं अमतौड़ा में सड़क में पुल एवं दीवारों का कार्य चल रहा हैं जिससे सड़क काफी खराब हो गयी है तथा निर्माण सामग्री में जहां-तहां फेंकी हुर्इ है और सड़क पर हमेशा पानी भरा रहता हैं जिस कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों से स्थलीय निरीक्षण करवाने और पानी निकासी हेतु नाली बनाये जाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 लोनिवि बागेश्वर को स्वंय मौके पर जाकर समस्या का समाधान करने के निर्देश दियें। क्षेत्र पंचायत सदस्य पुडकूनी, चलकानाा, लखमारा प्रेमा दानू ने शिकायत कर कहा कि पुडकूनी, चलकानाा, लखमारा सहित अन्य ग्राम सभाओं में एक भी इंटर कॉलेज न होने के कारण यहां के बच्चों को उफनते नालों एवं दरकते पहाडों से गिरते पत्थरों की डर के बीच हरसीला जाना पडता हैं इसके लिए उन्होंने विभागीय सर्वे कराकर इंटर कॉलेज स्वीकृति कराने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। इन्द्रा देवी निवासी बिलौना ने अपने शिकायती पत्र में कहा कि वह अपने पुराने मकान को सही कराना चाहती है मगर प्राधिकरण से अनापत्ति न मिल पाने के कारण ऋण नही मिल पा रहा है जिसके लिए उन्होंने अनापत्ति दिलाने की मांग कि जिस पर जिलाधिकारी ने सचिव जिला विकास प्राधिकरण को तत्काल देखने को निर्देश दियें। ग्राम प्रधान द्यागण ने शिकायत कर कहा कि धारी पेयजल योजना थुडार्इ के पास टूट जाने के कारण द्यांगण ग्राम सभा में पानी मे आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद हो गयी हैं जिससे ग्रामीणों को काफी पेरशानी का सामना करना पड़ रहा हैं जिसके लिए उन्होंने पेयलजल लार्इन की मरम्मत कराकर अतिशीघ्र ग्राम द्यांगण में पेयजल की आपूर्ति कराने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी को मौके पर जाकर समस्या का समाधान करने के निर्देश दियें। पूरन सिंह रावल सरपंच ग्राम अंडोली एवं समस्त ग्रामीण ने शिकायत कर कहा कि बागेश्वर नगर के मीट बिक्रेताओ द्वारा काटी गर्इ बकरी एवं मुर्गो के अवशेष का ग्राम सभा द्यागण के तोक अंडोली से होकर गुजर रहे मोटर मार्ग के किनारे व कलमठों में डाला दिया जा रहा हैं जिससे इस क्षेत्र में भीषण दुर्गध फेल रही हैं जिससे बीमारियों के पैदा होने का खतरा भी बना हुआ हैं इसके लिए उन्होंने आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी बागेश्वर एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को संयुक्त निरीक्षण कर आवश्यक कार्यावाही करने के निर्देश दियें। पूरन सिंह निवासी ग्राम सरना सिमस्यारी ने शिकायत कर कहा कि उनकी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि अन्य के खाते में चली गयी है जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि उनके खाते में दिलाये जाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। नन्दी देवी निवासी अनर्सा ने आवासीय मकान दिलाये जाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा नन्दी देवी पौत्रों को आंगनबाडी केन्द्रों में दाखिला हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को तथा समाज कल्याण अधिकारी को उनकी बहु के लिए पेंशन लगाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने जनता मिलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये है कि जिन शिकायतों पर मौका मुआयना एवं स्थलीय निरीक्षण किया जाना है उन शिकायतों के निराकरण के लिए अधिकारी स्वंय मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए समय सीमा के अन्तर्गत समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें। जन सुनवार्इ में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी के0 एन0 तिवारी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, काण्डा योगेन्द्र सिंह, अधि0अभि0 विद्युत भाष्करानन्द पाण्डेय, पीएमजीएसवार्इ बागेश्वर राजेन्द्र प्रसाद, लोनिवि बागेश्वर उमेश पंत, कपकोट संजय पांडे, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक पदमेंद्र सकलानी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0बी0एस0रावत, मुख्य कृषि अधिकारी बी.पी.मौर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी एन0एस0गस्याल, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, सहित समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी मौजूद थे।