वायुसेना के चिनूक को देखने के बाद लोग कौतूहल से भरे नजर आए
पिथौरागढ़। जिला मुयालय में नैनीसैनी हवाई पट्टी से चिनूक विमान ने नगर के करबी उड़ानभरकर लोगों को हैरत में डाल दिया। हर कोई उड़ान को लेकन उत्सुक नजर आया। सोमवार को वायु सेना का चिनूक विमान नगर के करीब उड़ता नजर आया। जिसे देकर बाजार में लोग थोड़ आसमान में टक टकी लगाए देखते रहे। हेलीकॉप्टर ने नैनीसैनी हवाई पट्टी से टेकऑफ और लैंडिंग की। पिछले कई समय से चिनूक विमान नैनीसैनी में दिखता रहा है। लेकिन नगर में इतने करीब उड़ते चिनूक को देखने के बाद लोग कौतूहल से भरे नजर आए। भारत-चीन सीमा को देखते हुए नैनीसैनी हवाई पट्टी का सामरिक महत्व है। विमान की उड़ान को लेकर अब तक सेना ने कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। सूत्रों ने बताया कि चिनूक की उड़ान वायुसेना का एक अयास है। पूर्व में 25 अक्तूबर को भी चिनूक ने कई बार उड़ान भरी थी। लेकिन नगर के इतने करीब नहीं आया।