पिंडर नदी से शव को निकालने को चौथे दिन भी जारी रहा रेस्क्यू -पिंडर के वेग के आगे एसडीआरएफ के जवान भी बेबस
तहसीलदार को मौके पर जाकर रिपोर्ट देने को कह दिया है। जिसके आधार पर शासन स्तर पर वार्ता कर बाहर से टीम को बुलाया जाएगा। – रंजना राजगुरु, डीएम, बागेश्वर।
बागेश्वर। पिंडर नदी से शव को निकालने के लिए चौथे दिन भी रेस्क्यू अभियान जारी रहा। नदी के तेज बहाव उफनती लहरों से अब तक पुलिस पार नहीं पा सकी है। वेग के आगे एसडीआरएफ के जवान भी बेबस नजर आ रहे हैं। इधर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मामले का संज्ञान लेने और जल्द शव को निकालने के लिए अपने स्तर से प्रयास करने की मांग की। शुक्रवार को किलपारा के गुमशुदा ग्रामीण प्रताप सिंह बसेड़ा की खोजबीन के दौरान पुलिस को पिंडर नदी में एक शव दिखाई दिया था। शव तेज बहाव के बीच भारी पत्थरों के नीचे बने स्थान (भाड़) में फंसा है। जिस तक पहुंचना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को भारी पड़ रहा है। जवान लगातार पत्थर पर चढ़कर शव को निकालने का प्रयास कर रहे हैं। बड़े-बड़े ल_ों की मदद से उसे बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। इसके बावजूद चार दिन बाद भी कामयाबी नहीं मिल सकी है। थानाध्यक्ष टीआर वर्मा ने कहा पिंडर नदी का बहाव काफी तेज है। जिसके चलते उसके भीतर जाना संभव नहीं है। जेसीबी की मदद से भी शव का निकालने की कोशिश की गई, लेकिन नदी तक जेसीबी को पहुंचाना भी मुश्किल है। इधर, जिला पंचायत अध्यक्ष बंसती देव तथा ब्लॉक प्रमुख गोविंद सिंह दानू ने कहा पिंडर नदी काफी संकरी है। जिसके चलते शव तक पहुंचा नहीं जा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले का संज्ञान लेने और जल्द शव को निकालने के लिए अपने स्तर से प्रयास करने की मांग की।