बिग ब्रेकिंग :: बागेश्वर नदी में शव निकालने को डीएम ने देहरादून से मंगाई टीम
बागेश्वर। जिला आपदा प्रबंधन से मिली सूचना के अनुसार तहसील कपकोट अन्तर्गत श्री प्रताप सिंह उम्र 62 वर्ष निवासी किलपारा जिनका शव पिंडर पुल के पास फॅसे होने की जानकारी हैं । किंतु पिंडर नदी में पानी का बहाव अत्यधिक होने के कारण राजस्व, पुलिस, एस0डी0आर0एफ0 के द्वारा उक्त शव को निकालने का लगातार प्रयास किया जा रहा है, उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदया द्वारा सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग तथा आई0जी0 एस0डी0आर0 एफ0 देहरादून से वार्ता कर उक्त वस्तुस्थिति से अवगत करते हुए रेस्क्यू हेतु एक अन्य टीम भेजने जाने का अनुरोध किया गया।जिसके क्रम सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग तथा आई0जी0 एस0डी0आर0एफ0 देहरादून द्वारा प्रकरण में तत्काल संज्ञान लेते लेते हुए एक डीप ड्राइविंग टीम समस्त उपकरणों के साथ रेस्क्यू हेतु नैनीताल से भेजी गयी है। उक्त टीम कपकोट हेतु रवाना हो चुकी है। जिलाधिकारी महोदया द्वारा टीम को तत्काल उक्त क्षेत्र में पहुँच कर रेस्क्यू प्रारम्भ करते हुए शव को निकालने की कार्यवाही करने के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।