December 23, 2024

बागेश्वर में खेल महाकुंभ में जिलाधिकारी ने बाटे पदक , खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

 

बागेश्वर ।  ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद््देश्य से युवा कल्याण एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ महाविद्यालय के खेल मैदान में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देवी भी उपस्थित रहीं।
शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी ने खेल महाकुम्भ-2019 का ध्वज रोहण कर एवं मसाल देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि 05 दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ में जनपद के तीनों विकास खंडों से लगभग 1700 विजेता प्रतिभागियों द्वारा इस खेल महाकुंभ में प्रतिभाग किया जा रहा है तथा न्याय पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर लगभग 13500 बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया । जिलाधिकारी ने कहा कि इस खेल महाकुंभ का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारने तथा उनको एक उचित मंच प्रदान करना हैं ताकि वे अपना उचित प्रदर्शन करते हुए जनपद स्तर से राज्य स्तर तक आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर सकें, इसके लिए युवा कल्याण विभाग, खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारने का कार्य कर रहा हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि खेलों के लिए धन की कहीं कमी नही आने दी जायेगी और कहा कि स्कूलों में खेलों के लिए खेल सामग्री भी उपलब्ध करायी जायेगी इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों से आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिये ताकि खिलाडियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकें। इस अवसर पर उन्होंने खेल महाकुंभ में प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि जिस खेलों में आपकी रूचि एवं लगन है उस खेल में अपनी प्रतिभा निखारने के लिए बेहतर परिश्रम एवं मेहनत करने की आवश्यकता हैं, तथा कठिन परिश्रम से ही लक्ष्य को हासिल किया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि खेलों में हार-जीत खेल का हिस्सा है एवं जो बच्चें इस प्रतियोगिताओं में सफल नही हो पाते है उन्हें निराश होने की आवश्यकता नही है उन्हें खेल भावना को ध्यान में रखते हुए और अच्छा प्रदर्शन करके अपने लक्ष्य को हासिल करना हैं। उन्होंने सभी खिलाडियों से कहा कि वे अपना बेहतर प्रदर्शन करें जिससे वह राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियागिताओं में विजय होकर अपने माता-पिता एवं जनपद व राज्य का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने युवा कल्याण एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि खेल महाकुम्भ में विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले किसी भी खिलाडी को किसी प्रकार की कोर्इ परेशानी नहीं होनी चाहिए इसके लिए उन्हें सभी सुविधायें मुहैया करार्इ जाय।
इस अवसर अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देव ने सभी बच्चों को अपनी शुभकामना देते हुए कहा जिस प्रकार आप लोंगो ने न्याय पंचायत व ब्लॉक स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर जिला स्तरीय खेल प्रतियागिता में शामिल हुए है इसी प्रकार जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर आयोजित होने प्रतियोगिताओं में शामिल होकर जनपद बागेश्वर का नाम रोशन करें।
आज आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, टेबिल टेनिस, एथलेटिक्स, जूडों, आदि प्रतियोगितायें आयोजित की गयी जिसमें 200 मीटर दौड में बालिक एवं बालिका वर्ग में प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें बालिका वर्ग में चांदनी धपोला बागेश्वर प्रथम, नीतू फुलेरा गरूड द्वितीय एवं भावना कपकोट तृतीय तथा बालक वर्ग में हेम ंिसंह रावत गरूड प्रथम, सुनील कुमार गरूड द्वितीय एवं पंकज टाकुली कपकोट तृतीय स्थान पर रहें। जिन्हें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने मेडल एवं प्रशस्ति पत्र तथा नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया। तथा 7 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में कोमल गडिया प्रथम, नीतू द्वितीय, कशिश तृतीय तथा बालक वर्ग में सुनील कुमार प्रथम, दीपेन्द्र दानू द्वितीय तथा देवेन्द्र तृतीय स्थान पर रहे। जूडो बालक प्रतियोगिता में ललित बाछमी गरूड़, नीरज टाकुली बागेश्वर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें नीरज टाकुली विजय रहे, बालिका वर्ग में शिवानी गरूड़ तथा दीक्षा कपकोट के बीच मुकाबला हुआ जिसमें शिवानी विजयी रही।
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा, जिला क्रीडा अधिकारी विनोद बल्दिया, जिला शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र सकलानी, जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह, तहसीलदार नवाजिश खलीक, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हेमा परिहार सहित संबंधित अधिकारी एवं तीनों विकास खण्डों से आये खेल प्रतिभागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जयंत भाकुनी ने किया।