December 24, 2024

अल्मोड़ा पुलिस द्वारा जनता की समस्याओं/शिकायतों को त्वरित गति से निपटाने हेतु प्रदान की जा रही आॅन-लाइन सेवाए

 

अल्मोड़ा  । श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन व मार्गदर्शन में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा जनता की समस्याओं/शिकायतों को त्वरित गति से निपटाने हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित महत्वपूर्ण सेवायें /जन सुविधायें आॅन-लाईन प्रदान की जा रही हैं जिनका जनपदवासी आन लाईन घर बैठे वैठे लाभ उठा सकते हैं। जो इस प्रकार है:-
1- पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा निर्मित उत्तराखण्ड पुलिस का देवभूमि भूमि एप के माध्यम से शिकायत, साइबर शिकायत, व्यू एफआईआर, सरवेन्ट वेरीफिकेशन, डोमेस्टिक हेल्प वेरिफिकेशन, इम्प्लोय वेरिफिकेशन, मिसिंग परसन, लाॅस्ट प्रोपर्टी, टैलीफोन डारेक्टरी, एमरजैन्सी काॅल आदि 16 विभिन्न सेवाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। *उत्तराखण्ड पुलिस का देवभूमि भूमि एप* को गूगल प्ले स्टोर मोबाइल से डाउनलोड कर रजिस्टर करने के उपरान्त एक क्लिक से उक्त सेवायें प्राप्त कर सकते हैं।
2- पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा निर्मित उत्तराखण्ड पुलिस सिटीजन पोर्टल के माध्यम से भी नागरिकों को धरना प्रदर्शन के लिए अनुरोध, साइबर अपराध का पंजीकरण, शिकायतों का पंजीकरण, एफआईआर व्यू, चरित्र सत्यापन, घरेलू नौकर व कर्मचारी का सत्यापन सहित अन्य सेवाएॅ www.police.citizen portal.uk.gov.in से कम्प्यूटर सिस्टम से प्राप्त कर सकते हैं।
3- जनपद पुलिस द्वारा नागरिकों को अचानक पुलिस की आवश्यकता पड़ने पर पुलिस कन्ट्रोल रूम में *डायल-112* पर अपनी शिकायतें दर्ज कराकर तुरन्त पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
4- जनपद पुलिस द्वारा पीड़ित महिलाओं की समस्याओं एवं शिकायतों के सम्बन्ध में महिला थाने पर *महिला हेल्प लाईन नम्बर *1090* प्रचलित है, जिस पर पीड़ित महिला अपनी शिकायत दर्ज कराकर पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकतीं हैं।

विशेष किशोर पुलिस इकाई के अधिकारियों के साथ गुमशुदा नाबालिक बच्चों एवं गुमशुदा महिलाओं/पुरूषों की बरामदगी/शिनाख्त कराये जाने के सम्बन्ध पुलिस कार्यालय में आयोजित की गयी गोष्ठी

वरिष्ठ पुलिस अधी़क्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर दिनाॅक- 09.12.2019 को पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में श्री वीर सिंह क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा द्वारा *विशेष किशोर पुलिस इकाई (एसजेपीयू) के अधिकारियों ( बाल कल्याण समिति, अभियोजन, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ परिवार कल्याण, श्रम विभाग सम्प्रेक्षण गृह) एवं जनपद में गठित आॅपरेशन स्माइल एवं आॅपरेशन शिनाख्त टीम* के सदस्यों के साथ गुमशुदा नाबालिक बच्चों एवं गुमशुदा महिलाओं/पुरूषों की बरामदगी/शिनाख्त कराये जाने के सम्बन्ध में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में सभी विभागों को गुमशुदा नाबालिकों बच्चों तथा गुमशुदा महिलाओं/पुरूषों के सम्बन्ध में समन्वय स्थापित करने तथा सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए आॅपरेशन स्माइल एवं आॅपरेशन शिनाख्त टीम को अवगत कराने का आग्रह किया गया। तत्पश्चात गोष्ठी में गुमशुदाओं के बारे में सभी को अवगत कराया गया तथा श्रम विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया कि यदि कोई नाबालिक जनपद में किसी स्थान पर बाल श्रम करते पाया जाता है तो तत्काल उसकी जानकारी आॅपरेशन स्माइल टीम को दी जाय ताकि सम्बन्धित किशोरों के परिजनों को इस सम्बन्ध में अवगत करा कर सुपुर्द की कार्यवाही की जा सके। बैठक में निरीक्षक श्री अजय लाल साह प्रभारी डीसीआरबी, श्री कुॅवर सिंह बिष्ट सहायक अभियोजन अधिकारी, श्री गोपाल सिंह चैहान, डाॅ0 विक्रान्त, डाॅ0 प्रीति पन्त, श्री प्रशान्त जोशी, श्री चन्दन सिंह, श्री दीप चन्द, श्री शंकर सिंह, श्री पीताम्बर दत्त पन्त, सुश्री मन्जू उपाध्याय, वन्दना पाण्डे, आशा पुरोहित, रेखा शाह, अर्चना कोठारी, माया पाण्डे, उ0नि0 जीवन सामन्त, उ0नि0 रिंकी आदि उपस्थित रहे।