December 24, 2024

नकाबपोश बदमाशों ने सिपाही के बेटे को लूटा, सिक्योरिटी गार्ड को मारी गोली


बागपत । डौला हिसावदा मार्ग पर नकाबपोश बदमाशों ने सिपाही के बेटे से तमंचे के बल पर 15 हजार रुपये, मोबाइल समेत अन्य सामान लूट लिया। वहां से गुजर रहे सिक्योरिटी गार्ड ने बाइक नहीं रोकी तो उसे गोली मारकर घायल कर दिया। घटना का पता चलने पर सिंघावली अहीर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शोभापुर मजरा गांव के रहने वाले पवन ने बताया कि वह दिल्ली की सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर शनिवार रात वापस लौट रहा था।
डौला हिसावदा मार्ग पर पहुंचा तो खेत से निकले दो बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने बाइक नहीं रोकी। दोनों बदमाशों ने उसे रोकने के लिए दो गोली चलाई। गोली के छर्रे लगने से वह घायल हो गया। बदमाशों से बचकर वह अपने घर पहुंच गया और घटना की जानकारी दी। इसके बाद कस्बे के मोहल्ला अहिरान के रहने वाले यूपी पुलिस में सिपाही मुकेश यादव का बेटा प्रिंस यादव नरेला कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर लौट रहा था।
डौला हिसावदा मार्ग पर गन्ने के खेत से बाहर निकले तीन बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उसे रोक लिया और फिर 17 हजार रुपये, मोबाइल और बैग लूट लिया। इसके बाद बदमाशों ने गोली मारने की धमकी देकर उसे भगा दिया। प्रिंस यादव ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। सीओ रोहन चौरसिया ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। सीओ हरीश भदौरिया का कहना है कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।