किसान दिवस : 28 दिन से डल्लेवाल का अनशन जारी, डॉक्टर बोले- किसान नेता के शरीर को हो रहा नुकसान
नरवाना/जींद । आज यानी सोमवार को 28वें दिन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी बॉर्डर पर जारी रहा। डॉक्टरों ने कहा कि अब जगजीत सिंह डल्लेवाल के शरीर को ऐसा नुकसान हो रहा है, जिसकी भरपाई नहीं हो पाएगी।
किसान नेताओं ने कहा कि आज किसान दिवस है, जब हमारे देश में जय जवान, जय किसान का नारा दिया गया था तो उसके बाद किसानों ने दिन-रात मेहनत कर के देश को खाद्यान के मामले में आत्मनिर्भर बनाया, लेकिन आज जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को 28 दिन हो गए, उसके बावजूद सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है, किसान दिवस पर सरकार की ओर से किसानों का इस से बड़ा अपमान कोई ओर हो नहीं सकता।
किसान नेताओं ने कहा कि 30 दिसंबर को “पंजाब बंद” के कार्यक्रम की तैयारी के लिए 26 दिसंबर को खनौरी में सभी ट्रेड यूनियन, सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों, टैक्सी यूनियनों की मीटिंग बुलाई गई है। उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को “पंजाब बंद” के दौरान मेडिकल और इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी चीजें सुबह 7 बजे से सांय 4 बजे तक बंद रहेंगी।
24 दिसंबर को किसान करेंगे कैंडल मार्च
24 दिसंबर को शाम 5.30 बजे देशभर में जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में कैंडल मार्च किया जाएंगे। 26 दिसंबर को सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक जिला एवं तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन और सांकेतिक भूख हड़ताल की जाएगी। आज उत्तरप्रदेश से भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के पदाधिकारी अपना समर्थन देने के लिए जगजीत सिंह डल्लेवाल जी से मिलने पहुंचे।