घनसाली के धोपड़धार में हुआ शिक्षा मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन
नई टिहरी। भिलंगना ब्लॉक के घुत्तू भिलंग के राइंका धोपड़धार में शिक्षकों की तैनाती मांग को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया। गुस्साए लोगों ने शिक्षा मंत्री का पुतला आग के हवाले करते हुए विद्यालय में शीघ्र शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की है। ग्रामीणों ने मांगों को लेकर बीईओ कार्यालय धरना प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी है। राइंका धोपड़धार में शिक्षकों की तैनात को लेकर बीते 26 नवंबर से चल रहा आंदोलन गुरुवार को भी जारी रहा। शिक्षक आंदोलन संघर्ष समिति के बैनर तले छात्रों, अभिभावकों व स्थानीय व्यापारियों ने धोपड़धार बाजार में सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का पुतला फूंककर विरोध जताया। संघर्ष समिति के नित्यानंद कोठियाल का कहना है कि छात्र-छात्राओं की बोर्ड परीक्षा होने वाली है। ऐसे में विद्यालय में शिक्षकों की कमी के चलते उनका भविष्य अंधकार में है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर शुक्रवार से खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय घनसाली में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में भगवान सिह राणा, मदन राणा, विजय भंडारी, रघुवीर लाल, प्रधान अनूप राणा, कुलदीप, त्रेपन सिह रौतेला, सरोजनी देवी, मानसी सेमवाल, दर्शनी देवी, प्रभा देवी, उदयानंद सेमवाल, प्रेमाराम नैथानी आदि मौजूद रहे।